जगदीशपुर: जमकर चले चाकू और लोहे की रॉड, तीन घायल
October 09, 2025
जगदीशपुर/अमेठी। मूर्ति विसर्जन के दौरान एक ही समुदाय के दो पक्ष आमने-सामने आ गए और देखते ही देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई जिसकी सूचना पुलिस को मिलने के उपरांत मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलो को ईलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती कराने के उपरांत आवश्यक कार्यवाई मे जुटी। सूत्रों के मुताबिक, सुभाष पुत्र बाबूराम, विकास पुत्र बाबूराम, अमन पुत्र रामखेलावन, अरविंद पुत्र रामखेलावन, बाबूराम, वीरेंद्र उर्फ सोनू पुत्र नकछेद और छोटू पुत्र अज्ञात पहले से घात लगाए बैठे थे।जैसे हीरामसुधारे पुत्र राम प्यारे, समर बहादुर पुत्र राम प्यारे और विपिन पुत्र हीरालाल घर से निकले,हमलावरों ने कुल्हाड़ी, चाकू और लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ वार कर दिए। हमले की रफ्तार इतनी तेज थी कि रामसुधारे मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़े,विपिन की पीठ में चाकू धँस गया,समर बहादुर लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। गांव में अफरातफरी और चीख-पुकार मच गई।लोगों ने तत्काल 108 एम्बुलेंस को बुलाया, तीनों घायलों को सीएचसी जगदीशपुर भेजा गया। डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताकर उन्हें जिला अस्पताल गौरीगंज रेफर कर दिया।घायल रामसुधारे के पुत्र लक्ष्मण ने चैंकाने वाला खुलासा किया “हमलावर अब भी गांव में खुलेआम घूम रहे हैं,हमें दोबारा जान से मारने की धमकी दी जा रही है।अगर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की, तो बड़ी वारदात हो सकती है।”थाना प्रभारी ने बताया कि “लक्ष्मण सरोज की तहरीर पर नामजद आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस लगातार दबिश दे रही है और गांव की स्थिति पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
.jpg)