पीलीभीत। दीपों के इस पावन पर्व पर गन्ना विकास एवं चीनी मिल राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार ने रविवार को अपने जन सहयोग कार्यालय पर परिवार सहित हवन-पूजन कर क्षेत्र एवं जिलेवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। पूजन कार्यक्रम के दौरान श्री गंगवार ने कहा कि “दीपावली का पर्व हमारी भारतीय संस्कृति, परंपरा और आस्था का प्रतीक है। दीप का प्रकाश हमें जीवन के अंधकार को दूर कर ज्ञान, सत्य और सद्भावना की राह पर चलने की प्रेरणा देता है।” उन्होंने सभी जनपदवासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व हर घर में खुशियां, समृद्धि और नई ऊर्जा लेकर आए।
इस अवसर पर राज्य मंत्री के पिता श्री बाबूराम, धर्मपत्नी श्रीमती रश्मि सिंह, कार्यालय प्रभारी सुनील मिश्रा, पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यालय स्टाफ सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे। पूरे वातावरण में भक्ति और उत्साह का माहौल रहा। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों ने एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दीं और प्रदेश में खुशहाली व विकास की प्रार्थना की।
