बदायूँ। थाना मूसाझाग क्षेत्र के ग्राम पुनाऊ निवासी रामऔतार पुत्र सोरन सिंह के परिवार पर उस समय दुःख का पहाड़ टूट पड़ा, जब उनका 14 वर्षीय भतीजा अर्चित पुत्र चरन सिंह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया।
परिजनों के अनुसार, दिनांक 3 अक्टूबर 2025 को शाम लगभग 6 बजे अर्चित ने बदायूँ मेला देखने की बात कहकर घर से निकलने की अनुमति ली। मेला क्षेत्र में भीड़-भाड़ को देखते हुए परिजनों ने उसे जल्द लौटने की हिदायत दी, लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी अर्चित घर वापस नहीं लौटा।
परिजनों ने पहले उसे स्वयं ढूंढने की कोशिश की। गाँव, रिश्तेदारों, मेले और आसपास के इलाकों में देर रात तक खोजबीन की गई, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। जब काफी प्रयासों के बावजूद भी अर्चित का कुछ पता नहीं चला, तो रामऔतार थाने पहुँचे और घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई।
रामऔतार ने थाना मूसाझाग में लिखित शिकायत दी है, जिसमें उन्होंने अपने भतीजे के लापता होने की जानकारी दी और पुलिस से तत्काल कानूनी कार्रवाई की माँग की है। उन्होंने आशंका जताई कि अर्चित के साथ कोई अनहोनी भी हो सकती है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन शुरू कर दी गई है। मेला क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और स्थानीय लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।
इस घटना से गाँव में भी चिंता का माहौल है। स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन से त्वरित कार्रवाई करने और बालक को जल्द ढूँढने की मांग की है।
.jpg)