Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

लखनऊः “मिशन शक्ति फेज-05” के तहत लखनऊ में कन्या जन्मोत्सव मनाया गया, नवजात कन्याओं को दिए गए उपहार


लखनऊ। महिला कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार “मिशन शक्ति (फेज-05)” अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 08 अक्टूबर 2025 को लखनऊ जनपद में जिलाधिकारी के नेतृत्व एवं निर्देशन तथा जिला प्रोबेशन अधिकारी के आदेशानुसार लोक बंधु श्री राज नारायण संयुक्त चिकित्सालय, राजकीय अस्पताल वीरांगना झलकारी बाई, हजरतगंज तथा राजकीय अस्पताल अवंतीबाई में बृहद स्तर पर कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के अंतर्गत अस्पतालों में जन्मी नवजात कन्याओं को उपहार स्वरूप बेबी किट वितरित की गईं, साथ ही उनके अभिभावकों को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए आवेदन प्रक्रिया से अवगत कराया गया और योजना का लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

इस अवसर पर लोकबंधु अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक  अजय शंकर त्रिपाठी, वन स्टॉप सेंटर से उप निरीक्षक शालिनी सोनकर, अवंतिबाई महिला चिकित्सालय की चिकित्सा अधीक्षक ज्योति मेहरोत्रा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सरिता सक्सेना, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. सलमान खान सहित वन स्टॉप सेंटर, हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वूमेन एवं चाइल्ड लाइन टीम के सदस्य उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को विभिन्न सुरक्षा एवं आपातकालीन सेवाओं की जानकारी दी गई, जिनमें 1930 साइबर हेल्पलाइन, 101 अग्निशमन सेवा, 112 आपातकालीन पुलिस सेवा, 108 एम्बुलेंस सेवा, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन, 181 वीमेन हेल्पलाइन, 102 गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं हेतु एम्बुलेंस सेवा, 1090 वूमेन पावर लाइन तथा 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन शामिल हैं।

यह आयोजन महिला सशक्तिकरण एवं बालिकाओं के सम्मान को बढ़ावा देने की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल साबित हुआ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |