लखनऊ: अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर एड्स नियंत्रण सोसाइटी के तत्वाधान में जागरूकता अभियान चलाया गया
October 07, 2025
लखीमपुर खीरी। अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश एड्स नियंत्रण सोसाइटी के तत्वावधान में सघन जागरूकता अभियान के तहत जिला पुरुष चिकित्सालय लखीमपुर में लोक कला कार्यक्रम के रूप में एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन सीएमएस डॉ. आरके कोली के मार्गदर्शन में किया गया।इस अवसर पर कलाकारों ने अपने नाटक के माध्यम से लोगों को एचआईवीध्एड्स, यौन जनित संक्रमण ( एसटीआईध्आरटीआई) और तपेदिक (टीबी) जैसी बीमारियों के बारे में जानकारी दी। नाटक में बताया गया कि एचआईवी वायरस असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित सुई या ब्लेड के प्रयोग, संक्रमित रक्त चढ़ाने या संक्रमित मां से बच्चे में संचरित हो सकता है। यह भी बताया गया कि एड्स का अभी तक कोई स्थायी इलाज नहीं है, लेकिन समय पर जांच, नियमित दवाओं और परामर्श से मरीज सामान्य जीवन जी सकता है।कार्यक्रम में लोगों को यह भी बताया गया कि जिला अस्पताल के सुरक्षा क्लिनिक (एसटीआई विभाग) में एचआईवीध्एड्स और अन्य यौन संचारित रोगों की निशुल्क जांच, परामर्श और इलाज की सुविधा उपलब्ध है। इसके साथ ही टीबी से बचाव और इलाज के सरकारी उपायों की जानकारी भी दी गई।कार्यक्रम में आईसीटीसी काउंसलर गजेन्द्र पाल, एसटीआई परामर्शदाता आर.पी. मौर्य तथा टीआई ग्रामीण विकास सेवा समिति लखीमपुर से बृजेन्द्र कुमार उपस्थित रहे। वक्ताओं ने युवाओं से सुरक्षित व्यवहार अपनाने, नियमित जांच कराने और समाज में एड्स से संबंधित भ्रांतियों को दूर करने का आह्वान किया।
