सुल्तानपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के पंचोपीरन कस्बा में मंगलवार शाम लगभग 4.30 शाम एक भीषण सड़क हादसे में 28 वर्षीय इमरान अहमद की मौत हो गई। इमरान भट्ठे का व्यवसाय संभालते थे और ग्राम आम कोल के निवासी थे।
जानकारी के अनुसार, इमरान जब शहर से वापस अपने घर लौट रहे थे, तभी किसी बस ने गड्ढा बचे के चक्कर में उन्हें जोरदार टक्कर मार दी पहले तो लोगों को लगा कि आवाज बस से आई है । लेकिन बाद में पता चला कि सड़क हादसा है। हादसे में इमरान गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से उन्हें तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इमरान की शादी दिसंबर माह में होने वाली थी। इस दुखद घटना से उनके परिवार में कोहराम मच गया है। इमरान अहमद आम कोल के प्रधान इम्तियाज अहमद उर्फ भट्टू के भतीजे थे और पूरे क्षेत्र में वे अपने परिश्रमी और मिलनसार स्वभाव के लिए जाने जाते थे।
पुलिस ने बताया कि बस चालक के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है। हादसे की सटीक वजह का पता लगाया जा रहा है।
.jpg)