लखनऊ। मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत सोमवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में महिला स्वास्थ्य पर परिचर्चा आयोजित हुई ।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य विकास अधिकारी अजय जैन ने कहा कि मिशन शक्ति-5.0 में महिलाओं से सम्बन्धित विभिन्न मुद्दों, समस्या का समाधान और उनके तरीकों आदि पर चर्चा और विभिन्न तरह की गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं द्य मिशन शक्ति अभियान की थीम है दृ स्वास्थ्य,स्वावलंबन एवं सशक्तिकरण, सुरक्षा एवं सम्मान द्य बहुत सी स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याएँ ऐसी हैं जिनसे बचाव कर स्वस्थ जीवन जी सकते हैं जैसे की एनीमिया जो कि महिलाओं और किशोरियों में एक बड़ी समस्या है द्य लिंग आधारित बहुत से ऐसे मुद्दे हैं जिनको लेकर सरकार, विभाग और समाज काम कर रहा है लेकिन अभी और काम करने की जरूरत है द्य मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एन. बी.सिंह ने कहा कि महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना बहुत जरूरी है द्य वह अगर स्वस्थ होंगी तो परिवार भी स्वस्थ होगा द्य स्वस्थ महिला स्वस्थ परिवार और स्वस्थ समाज की आधारशिला है द्य महिलाओं को नियमित स्वास्थ्य जाँच करानी चाहिए द्य वह पोषणयुक्त आहार लें तथा बच्चों में भी इसकी आदत विकसित करें द्य इसके साथ ही स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या होने पर निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जाँच और इलाज करायें द्य
परिचर्चा में संगीता गुप्ता निदेशक लोकबन्धु राजनारायण ने माहवारी स्वच्छता, डॉ. कजली गुप्ता निदेशक, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल ने किशोरियों के स्वस्थ्य, डॉ. सुनीता सिंह महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल ने महिलाओं में मानसिक स्वास्थ्य, वीरांगना अवंतिबाई महिला अस्पताल की महिला रोग विशेषज्ञ डॉ सरिता सक्सेना ने महिलाओं में एनीमिया, डॉ. ताबिंदा, महिला रोग विशेषज्ञ, ठाकुरगंज संयुक्त अस्पताल ने महिलाओं में अस्थि रोग तथा डॉ. मारिया हसन चिकित्सा प्रभारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ने महिला स्वास्थ्य सम्बन्धी चलाये जा रहे कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी द्य इसके साथ ही आयुष विभाग की चिकित्सक डॉ. तृप्ति सिंह ने बताया कि महिलाएं किस प्रकार से योग एवं घरेलू नुस्खों के उपयोग से स्वास्थ्य सम्बन्धी सेवाओं में राहत पा सकती है द्य डॉ. निरुपमा सिंह, महिला रोग विशेषज्ञ झलकारीबाई जिला महिला अस्पताल ने कार्यक्रम का संचालन किया।
कार्यक्रम में श्री विकास, परियोजना अधिकारी जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, आईसीडीएस के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रेयस कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एम. एच. सिद्दीकी एवं डॉ. ए.के. सिंघल, महिला चिकित्सक, स्वास्थ्य एवं आईसीडीएस विभाग के अन्य अधिकारी, निजी अस्पताल के प्रतिनिधि, सहयोगी संस्था सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च(सीफॉर) के प्रतिनिधि तथा महिला छात्रावास की छात्राएं मौजूद रहीं।
