Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

मैनपुरीः मिशन शक्ति फेज 5.0! कनिष्का राजपूत एवं काव्या बनी एक दिन की सांकेतिक जिलाधिकारी


मैनपुरी । मिशन शक्ति-5.0 के अन्तर्गत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना के तहत सत्र 2024-25 में डा. किरन सौजिया की सी.बी.एस.ई. बोर्ड की कक्षा-12 की परीक्षा में 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद का परचम लहराने वाली जनपद की टॉपर कनिष्का राजपूत एवं यूपी बोर्ड में कक्षा-10 स्टेट सूची में शामिल माँ सरस्वती ज्ञान मंदिर इण्टर कॉलेज कुसमरा की छात्रा काव्या को एक दिन का सांकेतिक जिलाधिकारी बनाया गया, जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने कनिष्का राजपूत, काव्या का बुके भंेट कर स्वागत किया, सांकेतिक जिलाधिकारी के रूप में उक्त दोनों छात्राओं ने जन समस्याएं सुनते हुये कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को न्याय मिलना चाहिये साथ ही योजनाआंे को पात्र व्यक्तियों तक पहुॅचाना हमारी जिम्मेदारी है, जनपद के प्रत्येक बच्चे को शिक्षा और हर बीमार को दवा उपलब्ध कराना भी प्राथमिकताओं में शामिल है। कनिष्का राजपूत, काव्या ने इस अनुभव को अपने जीवन का अविस्मरणीय क्षण बताते हुये कहा कि यह क्षण मेरे लिये स्वप्न साकार होने जैसा अनुभव है, भविष्य में मै और अधिक मेहनत करके इस कुर्सी को वास्तव में हासिल करने का प्रयास करूँगी।

मिशन शक्ति-5.0 के अन्तर्गत बेटियों आत्म निर्भर स्वावलम्बन, के तहत कनिष्का राजपूत को जिलाधिकारी की कुर्सी पर बैठाया गया और बेटी ने बारी-बारी से कई फरियादियों की समस्याएँ सुनीं, कोतवाल मैनपुरी से बात कर तुरंत समस्या का समाधान के आदेश दिये, एक पीड़ित महिला ने अपने घर पर हुए कब्जे की शिकायत की तो एक दिन के जिलाधिकारी बनी कनिष्का राजपूत ने थानाध्यक्ष एलाऊ से फोन पर वार्ता कर तुरन्त समस्या के समाधान करने को कहा। कनिष्का की बड़ी बहन काकुल राजपूत ने भी इंटरमीडिएट में 92.2 प्रतिशत अंक पाकर परिजनों को गौरवान्वित किया। कनिष्का और काकुल की सफलता पर परिजन बेहद खुश हैं, कनिष्का यूपीएससी की तैयारी कर आईएएस बनने का सपना देख रही हैं, नगर के किला बजरिया नि. कनिष्का राजपूत और बड़ी बहन काकुल राजपूत दोनों एक साथ डा. किरन सौजिया स्कूल में इंटरमीडिएट की छात्रा थीं, कनिष्का राजपूत ने जनपद टॉप किया, कनिष्का के पिता का वर्ष 2015 में बीमारी के चलते निधन हो गया था, कनिष्का की माता एक दिन के जिलाधिकारी बनने पर गर्व महसूस कर रहीं हैं।

काव्या के पिता ब्रजेश सिंह एल.आई.सी. एजेण्ट तथा माता गृहणी है, काव्या ने कहा कि वह इंजीनियर बनकर देश की सेवा कराना चाहती है, वर्तमान में काव्या कानपुर से जे.ई. की तैयारी कर रही है, काव्या ने बताया आज जिलाधिकारी के पद पर आसीन होने के उपरान्त उन्हे दायित्व का निर्वहन कैसे किया जाता है, का अनुभव प्राप्त हुआ साथ ही प्रत्येक व्यक्ति के साथ किस प्रकार न्याय करें ऐसी भावना भी जाग्रत हुई। इस दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी राजनाथ राम, बाल संरक्षण अधिकारी अल्का मिश्रा, डा. किरन सौजिया स्कूल के चेयरमैन डा. अशोक कुमार, कनिष्का, काव्या के परिजन आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |