लखनऊः उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय कर्मचारियों का काली पट्टी बांध कर अपनी मांगों के समर्थन में सांकेतिक विरोध
October 13, 2025
लखनऊ । गोमती नगर में उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के आवाहन पर पूर्व घोषित आन्दोलन के दूसरे चरण में 13 अक्टूबर 25 से 16 अक्टूबर 25 तक प्रत्येक कार्य दिवस में पूरे प्रदेश का निकाय कर्मचारी काली पट्टी बांध कर मांगों के समर्थन में विरोध कर सरकार का ध्यानाकर्षण कराये जाने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में जल कल विभाग लखनऊ में भी 13 अक्टूबर 25 को प्रातः 11 बजे से 12 बजे के मध्य जल कल विभाग मुख्यालय सहित नगर निगम के सभी जोन के सभी कार्यालय में काला फीता बाध कर विरोध प्रकट किया गया। गोमती नगर में भी इस कार्यक्रम को किया गया जिसमें सभी कर्मचारियों का सहयोग रहा।
.jpg)