Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

लखनऊ: दो लोगों ने धोखाधड़ी कर कर्ज के रूप में युवक से लिए लाखों रूपये हड़पे,दी धमकी


आलमबाग। आलमबाग थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने दो व्यक्ति पर धोखाधड़ी कर कर्ज के रूप में लाखों रूपये हड़प धमकी देने का आरोप लगाया है।आलमबाग कोतवाली इलाके स्थित पवनपुरी निवासी सूरज प्रताप सिंह पुत्र स्व० विजय सिंह  के अनुसार मूल रूप से मालवीय नगर एयर फोर्स एरिया जिला जोधपुर राजस्थान निवासी विनोद कुमार सिंह पुत्र स्व० राम सिंह हाल में चन्दरनगर आलमबाग लखनऊ निवासी को उससे 7 लाख रुपये उधार दिए थे, जिसके एवज में विनोद ने उन्हें 6 चेक दिए थे । आरोप है कि उक्त चेक 15 अप्रैल 2024 से शुरू होकर 15 अक्टूबर 2024 तक बकाया धनराशि की अदायगी के लिए थे। लेकिन जब उन्होंने पहली चेक के बाद अन्य चेक लगाए तो सभी चेक अपर्याप्त धनराशि की टिप्पणी के साथ वापस आ गए। जिसकी जानकारी होने पर उसने जब आरोपित विनोद को फोन पर इसकी सूचना दी तो आरोपित विनोद ने गाली-गलौज करने के साथ उसे जान से मारने की धमकी दी और पैसे वापस करने से इंकार कर दिया। जिसके चलते उसने कोर्ट के माध्यम से आरोपित विनोद के खिलाफ वाद दायर कर एनआई एक्ट की नोटिस भेजी थी। लेकिन उसके बावजूद आरोपित विनोद उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है। वही पीड़ित सूरज प्रताप सिंह का कहना था कि उसने वर्ष 2022 अप्रैल माह में अभिषेक अस्थाना नामक व्यक्ति को 11,50,000 रुपये लोन दिलवाया था जिसकी हर महीने 27500 रुपये की ई एम आई जाती है। लेकिन उसका एक भी रुपया आरोपित अभिषेक अस्थाना ने वापस नहीं किया है। जिसकी हर महीने वह ईएमआई भर रहा है।जिसकी आईजीआरएस भी उसने डाली थी और चैकी पर सुलहनामा भी हुआ था लेकिन विपक्षी ने अभी तक एक भी रुपया वापस नहीं किया है। जिसके चलते उसने स्थानीय आलमबाग कोतवाली में पुलिस से लिखित नामजद शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |