शाहबाद: समाजवादी बाबा साहेब अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव ने किया दिवियापुर मेले का उद्घाटन
October 21, 2025
शाहबाद। विंगत कई वर्षों से ग्राम दिव्यापुर में लगातार लगने वाले मेले का इस वर्ष उद्घाटन समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव राम बहादुर सागर ने फीता काटकर किया। सर्वप्रथम राम बहादुर सागर ने भगवान श्रीराम, लक्ष्मण और हनुमान का तिलक किया और फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया । इस अवसर पर उन्होंने बताया कि यह जो रामलीला है हम लोगों को जोड़े रखने का एक तरीका है। इस मेले में हम सबको इकट्ठा होने का मौका मिलता है और अपनी संस्कृति को जागृत करने का एक माध्यम भी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रणधीर सिंह यादव ने भी अपने संबोधन में भगवान श्री राम के आदर्शों पर चलने की बात उपस्थित लोगों से कही। इस अवसर पर मेला कमेटी की ओर से दुर्वेश सिंह यादव, रामवीर यादव, भूरे यादव, मुकेश शर्मा, नीरज सिंहं, हरपाल सिंह, लालाराम यादव, विपिन यादव, विजय यादव और समस्त मेला कमेटी के अन्य पदाधिकारी व सदस्य रहे।
