सनेश ठाकुर
मुरादाबाद की पंचशील कालोनी में धू धू कर जलती कार की तस्वीर
मुरादाबाद (विधान केसरी)। दीपावली की रात पंचशील कॉलोनी, सिविल लाइंस में उस समय हड़कंप मच गया जब एक मकान के नीचे खड़ी कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पास खड़ी दूसरी कार को भी अपनी चपेट में ले लिया और लपटें मकान की पहली मंजिल तक पहुंच गईं। मौके पर मची अफरातफरी के बीच सूचना मिलते ही मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजीव कुमार पाण्डेय और अग्निशमन अधिकारी ज्ञान प्रकाश शर्मा अपनी टीम के साथ फायर टेंडर लेकर तत्काल घटनास्थल पहुंचे।
मकान में फंसे लोगों को रेस्क्यू करती अग्निशमन की टीमअग्निशमन टीम ने बारीकी से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए आग की लपटों में घिरे घर से 19 लोगों को सकुशल बाहर निकाला, जिनमें 6 पुरुष, 6 महिलाएं और 7 बच्चे शामिल थे। मकान की पहली मंजिल तक पहुंच चुकी आग के बीच टीम ने अदम्य साहस दिखाते हुए सभी को छत के रास्ते सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।
अग्निशमन विभाग की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुएसूत्रों के अनुसार यह घटना 20 अक्टूबर की रात हुई, जब मुकुल बंसल पुत्र विजय बंसल के मकान के नीचे खड़ी किया सोनेट कार में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि उसके पास खड़ी वेगनआर कार भी जलकर खाक हो गई। इस दौरान मकान में मौजूद परिवारजन ऊपर की मंजिल पर थे। स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी, जिसके बाद फायर टीम ने दो गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया। आग से मकान की पहली मंजिल के शीशे टूट गए और कुछ घरेलू सामान, पर्दे व फर्नीचर जल गए, हालांकि समय पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने एक बड़ी त्रासदी को टाल दिया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजीव कुमार पाण्डेय और उनकी टीम की त्वरित कार्रवाई की जनपदवासियों ने खुलकर सराहना की।
रेस्क्यू किए गए लोगों की सूची:
मुकुल बंसल, निधि बंसल, शिवांग, दर्श, विपुल, रितिका, साक्षी, मंजु, विजय, सुरभि, राहुल, वर्णिका, दैविक, अवीरा, आरोही, कमल, मधु, विनीत और दीपिका।
📍 थाना: सिविल लाइंस, मुरादाबाद
📅 तारीख: 20 अक्टूबर 2025
🚒 रेस्क्यू दल: मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजीव कुमार पाण्डेय, अग्निशमन अधिकारी ज्ञान प्रकाश शर्मा एवं टीम
