कन्नौज । प्रदेश के खराब माहौल को देखते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस ने कल रात जिला अध्यक्ष इशरत खान को हाउस अरेस्ट किया था पुलिस प्रशाशन ने कहा कि आपका ज्ञापन कोतवाली में ही ले लिया जाएगा, वो सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए संगठन के सिर्फ 6 कार्यकर्ता तक ही आ सकते हैं। आज उत्तर प्रदेश पुलिस ने कन्नौज कलेक्ट्रेट जाने से रोकते हुए ज्ञापन कोतवाली गुरसहायगंज में ही ले लिया।
उत्तर प्रदेश शासन प्रशासन द्वारा मासूम मुसलमानों को निशाना बनाकर लगातार न्याय पालिका को नजरअंदाज करके न्याय पालिका बनने की कोशिश कर रही है, बुलडोजर जैसी कार्यवाही, सुप्रीम कोर्ट के आदेश को अनदेखा कर के कर रही है,जो संवैधानिक नहीं। इन सब मसलों को लेकर राष्ट्रपति महोदया को संबोधित ज्ञापन द्वारा डी एम कन्नौज को देना था, जिसको कोतवाल गुरसहायगंज श्री आलोक दुबे को संबोधित करते हुए ज्ञापन दिया।कोतवाल ने आश्वासन देते हुए कहा, के आपकी एक एक बात महामहिम राष्ट्रपति महोदया तक पहुंच जाएगी । मजलिस डरने घबराने वालों की जमात नहीं है, इस मौके पर मौजूद रहे, इंसाफ के लिए लड़ाई जारी रहेगी जिला प्रवक्ता वसीम खान ओवैसी, लालम खान, रिफाकत खान, फैजान अहमद, हसनैन, सूफियान अहमद मौजूद रहे।
