यूपी में भी जहरीली कफ सिरप पर लगा बैन, लखनऊ में छापेमारी जारी; सरकार ने दी चेतावनी
October 06, 2025
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में जहरीली कफ सिरप पीने से 14 बच्चों की मौत हो गई है। इस घटना के बाद एमपी सहित देश के अन्य राज्यों में भी इस कफ सिरप पर बैन लगा दिया गया है। यूपी में भी इस जहरीली कफ सिरप की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके साथ ही दुकानदारों को इसकी बिक्री नहीं करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। यूपी में कई जगहों पर कोल्ड्रिफ कफ सिरप की बिक्री रोकने के लिए छापेमारी भी की जा रही है। FSDA की टीम ने लखनऊ में कुछ स्थानों पे छापे मारे, ताकि प्रतिबंधित ब्रांड को मार्किट में न बिकने दिया जाए। इस बीच लखनऊ के लोहिया अस्पताल के पास भी रेड की जानकारी सामने आ रही है।
बता दें कि यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार ने कई बच्चों की मौत से जुड़े कफ सिरप पर प्रतिबंध लगा दिया है। यूपी सरकार ने आगे के नुकसान को रोकने के लिए कोल्ड्रिफ कफ सिरप की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है और लोगों से इस प्रकार के कफ सिरप का सेवन न करने का आग्रह करते हुए एक सलाह जारी की गई है। ब्रजेश पाठक ने बताया, "यह बहुत दुखद है कि कई बच्चों ने कफ सिरप का सेवन करने के बाद अपनी जान गंवा दी है। हमारी सरकार ने कभी भी ऐसा कफ सिरप नहीं खरीदा है। हमने एक एडवाइजरी भी जारी की है जिसमें राज्य के लोगों से इस प्रकार के कफ सिरप का सेवन न करने का आग्रह किया गया है। हमने राज्य में इस कफ सिरप पर प्रतिबंध लगा दिया है।"
केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) ने इस मामले में एक जांच शुरू की है और कोल्ड्रिफ कफ सिरप के निर्माता श्रीसन फार्मास्यूटिकल्स के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है। यूपी के सहायक औषधि प्रशासन आयुक्त ने सभी औषधि निरीक्षकों को पूरे उत्तर प्रदेश के सरकारी और निजी संस्थानों से श्रीसन फार्मास्युटिकल छिंदवाड़ा द्वारा निर्मित कफ सिरप के नमूने एकत्र करने के निर्देश जारी किए हैं। इन नमूनों को जांच के लिए लखनऊ स्थित प्रयोगशाला में भेजा जाएगा। आदेश में अगली सूचना तक सरकारी और निजी संस्थानों में कफ सिरप के आयात और निर्यात पर भी रोक लगा दी गई है। अधिकारियों ने कहा कि आगे के प्रतिकूल प्रभावों को रोकने और राज्य में प्रसारित दवाओं की सुरक्षा की निगरानी के लिए एहतियाती उपाय के रूप में कार्रवाई की जा रही है।
