बीसलपुर। देवाह नदी में आई बाढ़ से नष्ट हुई फसलों का मुआवजा न मिलने से नाराज किसानों ने शुक्रवार को तहसील परिसर में प्रदर्शन किया। हीरापुर दुही सहित कई गांवों के किसानों ने किसान नेता देव स्वरूप पटेल के नेतृत्व में तहसील पहुंचकर प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और एसडीएम नागेंद्र पांडे को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र मुआवजा दिलाए जाने की मांग की।
किसान नेता देव स्वरूप पटेल ने बताया कि देवाह नदी में आई बाढ़ से सैकड़ों बीघा फसलें नष्ट हो गई थीं। उस समय केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद व भाजपा विधायक विवेक वर्मा ने स्वयं गांव पहुंचकर सर्वेक्षण करवाया था, लेकिन अब तक किसी किसान को मुआवजा नहीं मिला। उन्होंने कहा कि किसान पहले से ही आर्थिक संकट में हैं और अब बाढ़ की मार झेलने के बाद भी राहत राशि न मिलने से उनका जीवन कठिन हो गया है। प्रदर्शन के दौरान किसानों ने प्रशासन से मांग की कि जल्द सर्वे रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए और पात्र किसानों को शीघ्र मुआवजा दिलाया जाए, अन्यथा आंदोलन तेज किया जाएगा।
