पीलीभीतः जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न! संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान की समीक्षा, सफाई अभियान को गति देने के निर्देश
October 24, 2025
पीलीभीत। गांधी सभागार में शुक्रवार को जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति, संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की प्रगति और विभागीय कार्यों की स्थिति पर विस्तृत चर्चा की गई।बैठक में स्वास्थ्य इकाइयों का प्रमाणीकरण, मातृ मृत्यु दर, जननी सुरक्षा योजना में डिलीवरी एवं भुगतान, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व सब सेंटर पर डिलीवरी की स्थिति, आशा कार्यकर्ताओं के भुगतान, मंत्र ऐप की प्रगति, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, जन्मजात दोषों से ग्रसित बच्चों की सर्जरी, आभा आईडी रिपोर्ट, परिवार नियोजन कार्यक्रम, आयरन-फोलिक एसिड वितरण, जन्म-मृत्यु पंजीकरण, आयुष्मान आरोग्य मंदिरों की क्रियाशीलता और दवाओं की उपलब्धता जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई।संचारी रोग नियंत्रण और दस्तक अभियान की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम के लिए जनपद में विशेष सफाई अभियान चलाया जाए। उन्होंने विभागवार लक्ष्य के सापेक्ष साप्ताहिक उपलब्धियों का विश्लेषण करते हुए प्रगति तेज करने के निर्देश दिए।टीकाकरण के अंतर्गत मीजल्स-रूबेला, नियमित टीकाकरण और हेपेटाइटिस बर्थ डोज की स्थिति पर भी चर्चा की गई। पंचायती राज विभाग द्वारा झाड़ियों की छंटाई, जल निकासी, शहरी विकास विभाग द्वारा फॉगिंग एवं एंटी लार्वा छिड़काव जैसी गतिविधियों की जानकारी दी गई। साथ ही कृषि, पशुपालन, शिक्षा, स्वच्छ भारत मिशन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा दस्तक अभियान के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा भी की गई। यूनीसेफ के अधिकारियों ने हाइपरटेंशन, डायबिटीज, दवा व उपकरणों की उपलब्धता, वैक्सीनेशन और कोल्ड चेन प्वाइंट्स की स्थिति प्रस्तुत की। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि घर-घर जाकर लोगों को संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के प्रति जागरूक किया जाए और सभी विभाग इस दिशा में समन्वित रूप से कार्य करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
