अमेठीः 9 से 18 अक्टूबर तक लगेगा स्वदेशी मेला
October 07, 2025
अमेठी। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 के अंतर्गत पूरे प्रदेश में स्वदेशी मेले आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में जनपद अमेठी में भी स्वदेशी मेला का आयोजन पीएम श्री नवोदय विद्यालय, गौरीगंज में आगामी 9 अक्टूबर से 18 अक्टूबर 2025 तक किया जाएगा। उपायुक्त उद्योग दिनेश कुमार चैरसिया ने बताया कि इस स्वदेशी मेले का उद्देश्य स्थानीय उत्पादों, हस्तशिल्प वस्तुओं और परंपरागत कला को प्रोत्साहन देना है ताकि जिले के उद्यमियों, कारीगरों और स्व-रोजगार से जुड़े लोगों को विपणन का अवसर प्राप्त हो सके। उन्होंने बताया कि मेले में स्थानीय कारीगरों व उद्यमियों के उत्पादों की बिक्री हेतु विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाए जाएंगे, जिनमें स्वदेशी वस्त्र, मिट्टी के बर्तन, हैंडलूम, हस्तनिर्मित आभूषण, लकड़ी की कलाकृतियाँ, जूट उत्पाद, और अन्य घरेलू हस्तशिल्प वस्तुएँ प्रदर्शित की जाएंगी। उपायुक्त उद्योग ने जनपदवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मेले में पहुंचकर दीपावली से पूर्व स्वदेशी उत्पादों की खरीदारी करें और स्थानीय कारीगरों व उद्यमियों को प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि यह मेला “वोकल फॉर लोकल” अभियान को गति देने का एक सशक्त माध्यम बनेगा।
.jpg)