मैनपुरी । प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल निगम के तत्वाधान में आयोजित युवक एवं महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन स्वरूप खेलकिट वितरण, खिलाड़ियों का सम्मान, मा. सांसद, विधायक खेलस्पर्धा के शुभारंभ कार्यक्रम के सजीव प्रसारण के उपरांत कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष ममता राजपूत, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप चैहान ने जनपद के युवक, महिला मंगल दल को खेल किट उपलब्ध करायी। जिलाध्यक्ष ममता राजपूत ने कहा कि आज प्रदेश के युवक, महिला मंगल दल से जुड़े खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री ने खेलकिट प्रदान कर दिपावली का तोहफा प्रदान किया है, यह खेलकिट आपको शारीरिक, मानसिक रूप से विकसित करने में सहयोग प्रदान करेगी। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित युवक, महिला मंगल दल के सदस्यों से कहा कि बिना ईर्ष्या के साथ स्वस्थ प्रतिस्पर्धा से खेलों में प्रतिभाग करें, हार से निराश न हों बल्कि हार के कारण को जान उसे दूर कर पुनः प्रयास करें, आपको सफलता अवश्य मिलेगी।
जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने गांव-गांव छिपी प्रतिभाओं को खेलो इंडिया- खेलो कार्यक्रम के तहत खेल प्रोत्साहन किट उपलब्ध कराकर उन्हें भी अपनी क्षमता प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान किया है, गांव-गांव खेल के मैदान के लिए भूमि आरक्षित कर खेल का मैदान विकसित कराया। उन्होने कहा कि युवक मंगल दल, महिला दलों की सक्रीयता बढ़ेगी, विभिन्न खेल विधाओं से जुड़े युवाओं की प्रतिभा निखरेगी, वह देश, प्रदेश में आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करें और जनपद का नाम उज्जवल करेंगे। उन्होने कार्यक्रम में उपस्थित युवक, महिला मंगल दल के सदस्यों से कहा कि गांव के प्रतिभाशाली बच्चों को अपने साथ जोड़ उनके अंदर खेल भावना विकसित करें, गांव-गांव खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने में अपना योगदान दें।
जिलाधिकारी, जिलाध्यक्ष ने महिला मंगल दल बड़ागांव की कुसुमलता, हरिचन्द्रपुर की वैष्णवी चैहान, रतिभानपुर की मोहिनी, भोजपुर की असोनी, उधमपुर नरैनी की पूजा, देवगंज की रश्मी, गोविन्दपुर की प्रीती, बरौलिया की सोनी, नसीरपुर की कुं. किरन एवं युवक मंगल दल बड़ागांव के ललित यादव, हरिचन्द्रपुर के मुनेन्द्र कुमार, रतिभानपुर के अनुज, शाह आलमपुर के शिव कुमार, गोविन्दपुर के दिनेश कुमार, भोजपुर के सुमित कुुमार, देवगंज के शनि कुमार, अहिलादपुर के सचिन को प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री वितरित की।
इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप चैहान, ब्लॉक प्रमुख बेवर बृजेन्द्र चैहान, प्रदीप तिवारी, डा. विमल पाण्डेय के अलावा जिला विकास अधिकारी अजय कुमार, जिला युवा कल्याण अधिकारी विकास यादव सहित युवक, महिला मंगल दल के सदस्य आदि उपस्थित रहे।
