बीसलपुरः विधायक ने किया 41 लाख की लागत से सीसी मार्ग का शिलान्यास! ग्रामीणों को मंडी तक गन्ना व धान-गेहूं पहुँचाने में मिलेगा लाभ
October 07, 2025
बीसलपुर। भाजपा विधायक विवेक वर्मा ने विधानमंडल क्षेत्र के गांव खनंका, पटनिया, बीरमपुर उर्फ खानपुर, भीकमपुर उर्फ प्राणपुर में 41 लाख की लागत से बनने वाले सीसी मार्ग का शिलान्यास किया।इस मार्ग के बनने से ग्रामीणों को किसान सहकारी चीनी मिल तक अपना गन्ना सप्लाई करने तथा मंडी समिति तक धान और गेहूं पहुँचाने में काफी सहूलियत मिलेगी।
