लखनऊः नगर आयुक्त ने किया जोन-3 का औचक औचक निरीक्षण! सफाई व्यवस्था में लापरवाही पर दिए कड़े निर्देश
October 10, 2025
लखनऊ। शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लक्ष्य के तहत नगर आयुक्त जोन-3 का पुनः औचक निरीक्षण किया। यह निरीक्षण पूर्व में दिए गए निर्देशों के पालन की स्थिति का आकलन करने के लिए किया गया। इस दौरान उन्होंने सफाई, कूड़ा उठान, नालियों की स्थिति और हार्टिकल्चर वेस्ट के निस्तारण का बारीकी से निरीक्षण किया।निरीक्षण की शुरुआत नगर आयुक्त ने सेक्टर एच स्थित पड़ाव से की। वहां पड़ाव की स्थिति संतोषजनक मिली, किंतु पास में ही पाण्डेय टोला को जाने वाली सड़क पर कई स्थानों पर हार्टिकल्चर वेस्ट और ब्-क् वेस्ट का ढेर पाया गया। इस पर नगर आयुक्त ने नाराजगी जताते हुए संबंधित नगर अभियंता और गार्डन सुपरिटेंडेंट को तत्काल कचरा हटाने के निर्देश दिए।इसके बाद नगर आयुक्त पाण्डेय टोला पहुंचे, जहां उन्होंने साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान कुछ नालियां कचरे से भरी हुई पाई गईं, जिस पर उन्होंने संबंधित बीट इंचार्ज को कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश दिए। साथ ही जोनल सेनेटरी ऑफिसर (र्ैव्) को निर्देशित किया कि नालियों की तत्काल सफाई कराई जाए और डोर-टू-डोर (क्2क्) कूड़ा उठान व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। नगर आयुक्त ने वहां मौजूद स्थानीय निवासियों से स्वयं पूछताछ कर क्2क् सेवा की स्थिति की पुष्टि भी की।इसके बाद नगर आयुक्त अलीगंज बाजार, कुर्सी रोड और डंडइया मार्केट पहुंचे, जहां खुले में कूड़ा जलाने की शिकायतें मिलीं। इस पर उन्होंने संबंधित टीम को ऐसे लोगों के खिलाफ चालान की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही इन क्षेत्रों में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण तुरंत प्रारंभ करने का आदेश दिया।निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ईदगाह रोड, सेक्टर ई, अलीगंज भी पहुंचे, जहां हार्टिकल्चर वेस्ट पड़ा मिला। इस पर उन्होंने गार्डन सुपरिटेंडेंट को शाम तक सभी स्थानों से कचरा उठाने के निर्देश दिए।सेक्टर जी पहुंचने पर र्ैव् ने बताया कि वहां क्2क् सेवा कुछ क्षेत्रों में नहीं हो रही है। नगर आयुक्त ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और क्2क् सेवा तत्काल शुरू कराने के निर्देश दिए। इसी दौरान एक दुकान के बाहर गंदगी पाई गई, जिस पर दुकानदार का चालान काटा गया। नगर आयुक्त ने र्ैव् से शाम तक उन सभी स्थानों की सूची प्रस्तुत करने को कहा जहां किसी कारणवश क्2क् सेवा नहीं हो पा रही है।इस निरीक्षण के दौरान जोनल अधिकारी, जोनल सेनेटरी ऑफिसर, नगर अभियंता, गार्डन सुपरिटेंडेंट और स्ै। टीम उपस्थित रही।नगर आयुक्त ने सभी अधिकारियों को चेतावनी दी कि सफाई व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि “शहर की स्वच्छता हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है, और इसके प्रति किसी भी स्तर पर कोताही करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
