Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

लखनऊः गांव सिसौरा नासिर के घरों के स्वास्थ्य टीम के निरीक्षण, घरों के अंदर उपकरणों में भरा मिला पानी, मच्छरों का लार्वा भी मिला! घरों के अन्दर मच्छर के लार्वा पाये गये गृह स्वामियों में से 12 लोगों को नोटिस


लखीमपुर खीरी। ब्लॉक पसगवां के ग्राम सिसौरा नासिर में टाइफाइड, वायरल फीवर, डेंगू आदि के केस मिलने के बाद सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता के निर्देशन पर जिला मलेरिया अधिकारी के निगरानी में 12 सदस्यीय टीम का गठन कर दिनांक 09 अक्टूबर को उक्त ग्राम का भ्रमण ध् निरीक्षण किया गया है। ग्राम में वेक्टर ध् मच्छर के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए गठित टीम द्वारा एंटोमोलॉजिकल सर्विलांस, सोर्स रिडक्शन, इण्डोर स्प्रे, एण्टीलार्वा स्प्रे, फॉगिंग एवं प्रचार-प्रसार का कार्य किया गया। कई घरों के अन्दर फ्रीज, कूलर, गमले एवं अन्य कन्टेनरों में पानी भरा था, जिसमें मच्छर के लार्वा पाए गए तथा कुछ स्थलों में मच्छर प्रजनन की स्थितियां भी पायी गयी। घरों के अन्दर मच्छर के लार्वा पाये गये गृह स्वामियों में से 12 लोगों को नोटिस दिया गया, साथ ही निर्देशित किया गया कि सप्ताह में एक बार अवश्य अपने फ्रीज, कूलर, कन्टेनर इत्यादि का पानी अवश्य निकाल दिया जाए। इस तरह से मच्छरों खास तौर पर डेंगू के मच्छरों के प्रजनन को रोका जा सकता है। ग्राम में ठहरेध्रूके हुए पानी में जला हुआ मोबिल आयल डाले जाने हेतु अवगत कराया गया, साथ ही ग्राम के 6 तालाबों में मच्छर लार्वाभक्षी गैम्बूसिया मछली भी डाली गयीग्रामसभा के ग्राम प्रधान चाँद मिया का सहयोग सराहनीय रहा। उनके द्वारा ग्रामसभा सिसौरा नासिर में सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) से सम्पर्क कर ग्राम एवं आस-पास के क्षेत्रों में साफ सफाई कराया गया। उक्त संबंधित ग्राम में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पसगवा के चिकित्सा अधीक्षक द्वारा टीम गठित कर स्वास्थ्य कैम्प लगाया गया तथा मरीजों के लक्षण के आधार पर चिकित्सकीय उपचार कर औषधियों का वितरण किया गया। कैंप में मलेरिया की जांच किट द्वारा की गयी तथा डेंगू के संभावित लक्षण वाले 06 व्यक्तियों के रक्त के नमूने को संग्रहित कर परीक्षण हेतु एस०एस०एच० लैब, जिला चिकित्सालय, मोतीपुर ओयल, लखीमपुर खीरी में भेजा गया है। डेंगू के धनात्मक पाये जाने पर जिला चिकित्सालय अथवा सी०एच०सी० के प्रशिक्षित चिकित्सक के देख-रेख में उपचार कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया। ग्रामसभा सिसरी नासिर में चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा सतत निगरानी रखी जा रही है।चिकित्सकीय कैम्प एवं निरोधात्मक कार्यवाही के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पसगवां के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अश्वनी कुमार, जिला मलेरिया अधिकारी, श्री हरि शंकर, सहायक मलरिया अधिकारी, दावा लामा, ग्राम प्रधान चांद मिया सहित टीम के समस्त सदस्य मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |