लखनऊ। सुशांत गोल्फ सिटीस्थित सेंट्रल लॉ कॉलेज द्वारा टीम दर्पण के तत्वावधान में संस्था के प्रांगण में राष्ट्रीय स्तरीय अटल यूथ पार्लियामेंट का शानदार आयोजन किया गया। जिसमें चार राज्यों और लगभग 40 कॉलेजेस की प्रतिभागियों ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित किया ।
इस आयोजन मेंमुख्य अतिथि के रूप में रायबरेली से जिला जज चंद्रशिला , परमानेंट लोक अदालत मेम्बर सुधा जी , रुझान फाउंडेशन की संस्थापक शिप्रा जी एवं मृणाली जी मौजूद रहे तथा उक्त प्रतियोगिता में नीतीश तिवारी जी अधिवक्ता सिद्धार्थ शाक्य जी, अधिवक्ता राजेश कुमार गुप्ता जी, प्रिंसिपल आजाद जी तथा सेंट्रल लॉ की विभागा अध्यक्ष निर्णायक मंडल की भूमिका में रहे, टीम दर्पण द्वारा अनेक जागरूक कार्यक्रम कराए जाते रहे हैं जिसका एक प्रतिरूप युवाओं में राजनीतिक विकास को लेकर के किया गया। इस आयोजन से कॉलेज के युवाओं और प्रतिभागियों में बहुत ही उत्साह देखने को मिला सभी ने इस आयोजन द्वारा पार्लियामेंट की गतिविधियों को नजदीक से देखा। सेंट्रल लॉ कॉलेज की हेड ऑफ डिपार्मेंट सुबबुल सिद्दीकी ने इस आयोजन को लेकर मीडिया से बातचीत किया और काफी विस्तार से आयोजन की जानकारी दिया। साथी ही साथ टीम दर्पण को धन्यवाद देते हुए सफल आयोजन के लिए बधाई दिया।
