लखनऊ। देश के लौह पुरुष, सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर बख्शी का तालाब (बीकेटी) क्षेत्र में श्रन फॉर यूनिटीश् का शानदार आयोजन किया गया। यह दौड़ बीकेटी, महिला थाना द्वितीय, इटौंजा और महिगवा सहित कई थाना क्षेत्रों में आयोजित की गई, जिसका उद्देश्य राष्ट्रीय एकता का संदेश देना था। वही एसीपी बीकेटी ज्ञानेंद्र सिंह ने एयरफोर्स तिराहे पर हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया।
’यह दौड़ भौली मोड़ (एयरफोर्स रोड) पर समाप्त हुई। इस मुख्य आयोजन का नेतृत्व अतिरिक्त थाना प्रभारी निरीक्षक कैलाश चंद दुबे ने किया। महिला थाना द्वितीय प्रभारी मेनका सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी हाथ में तिरंगा लेकर इस एकता दौड़ में उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस राष्ट्रीय आयोजन में छात्र-छात्राओं, पुलिसकर्मियों, शिक्षकों और स्थानीय नागरिकों सहित सभी वर्गों के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और देश की एकता और अखंडता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। वहीं इटौंजा में थाना प्रभारी मार्कंडेय यादव के नेतृत्व में दौड़ का सफल आयोजन किया गया। वहीं महिगवा थाना अंतर्गत थाना प्रभारी निरीक्षक राम कुमार गुप्ता के नेतृत्व में श्रन फॉर यूनिटीश् का आयोजन किया।
