Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

लखनऊः मोचीबाग के ग्रामीण विकास के लिए तरस रहे, प्रशासन मौन


लखनऊ। लखनऊ जिले के बीकेटी ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पृथ्वी नगर का मजरा मोची बाग आज भी यहां के नागरिक मूलभूत सभी सुविधाओं से महरूम है कच्चे गलियारे, पीने के पानी का अभाव, कच्ची नालियां व अन्य असुविधाओं के चलते यहां के प्रधान सचिव व शासन प्रशासन के विकास की पोल खोल देते हैं। यहां तक की यहां का मुख्य मार्ग नदारत है। वहीं क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व यहां के ग्रामीण सलमान इब्राहिम हुसना तथा अन्य नागरिकों ने बताया की मोचीबाग गांव में मार्ग तक नहीं है लोहिया योजना के अंतर्गत 4 फीट मार्ग का निर्माण करवाया गया था वह भी आधा अधूरा मार्ग बनाकर छोड़ दिया गया। अब इस मार्ग पर इक्का-दुक्का ईट व पत्थर की गिट्टियों के दीदार होते हैं वहां से गांव तक पहुंचाना एक टेढ़ी खीर है आजादी के 79 वर्ष बीत जाने के बाद भी आज भी इस गांव का कायाकल्प नहीं होता दिख रहा है। नालियों का क्या कहना नालियों का गंदा पानी व कचरा रास्ते में फैला रहता है यहां पर दो इंडिया मार्का हैंड पंप लगे थे जो काफी वर्षों से खराब पड़े हुए हैं बिजली न आने के कारण यहां पर नागरिक बूंद बूंद पानी के लिए तरसते रहते हैं। यहां के सफाई कर्मी के कभी दर्शन तक नहीं होते हैं गांव गंदगी से बजबजा रहा है।

इस गंदे कचरे में मच्छर पनपते रहते हैं जिससे नागरिक संचारी रोगों के चपेट में आ जाते हैं। गांव वालों ने बताया इस गांव की आबादी 1500 करीब है और मात्र 100 मतदाता है। चुनाव के दौरान प्रधान, विधायक व सांसद मतदाताओं को विकास का लॉलीपॉप दिखा कर चलते बनते हैं परंतु जीतने के बाद यहां मुड़कर नहीं देखते इस मजरा के नागरिक मूलभूत सुविधाओं से आज भी वंचित है हर घर को जल वृद्धा पेंशन प्रधानमंत्री आवास सुमंगला योजना स्वर्ण जयंती योजना तथा अन्य योजनाएं यहां तक नहीं पहुंची हैं यहां के नागरिकों ने इस बार गांव की विकास की गुहार आला अफसर तक लगे पर नतीजा शिफर रहा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |