सहारनपुर। देहरादून हाईवे पर शुक्रवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब राकेश केमिकल चैकी से कुछ ही दूरी पर और टी.पी. नगर चैकी के सामने एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्रारंभिक जांच में मृतक की पहचान सुनील निवासी पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है। बताया गया कि वह मजदूरी के लिए पांच साथियों के साथ हिमाचल प्रदेश के बद्दी जा रहा था, लेकिन अंबाला पहुंचने के बाद रहस्यमय परिस्थितियों में अपने साथियों से अलग हो गया।
मौके से मिले मोबाइल फोन की जांच से पुलिस को उसकी पहचान का सुराग मिला। फिलहाल मृतक के परिजनों से संपर्क नहीं हो पाया है, जिनकी जानकारी जुटाने के लिए पुलिस प्रयासरत है।
थाना जनकपुरी पुलिस का कहना है कि यह जांच का विषय है कि युवक की हत्या कर शव लटकाया गया या उसने आत्महत्या की। मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा। इस रहस्यमय घटना से क्षेत्र में सनसनी का माहौल बना हुआ है।
.jpg)