सोनभद्र। ओबरा थाना क्षेत्र के परसोई गांव में बीती रात अंधविश्वास के चलते एक दुखद घटना हुई। भूत-प्रेत के शक में पड़ोसी गुलाब खरवार और कुछ अन्य लोगों ने बाबूलाल खरवार (57) और उनकी पत्नी रजवंती (52) पर धारदार हथियार से हमला किया। इस हमले में रजवंती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाबूलाल गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें चोपन सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल लोढ़ी रेफर किया गया। डॉ. आकाश कुमार ने बताया कि विवाद भूत-प्रेत को लेकर हुआ, जिसके चलते मारपीट में धारदार हथियार का उपयोग किया गया। मृतका की बेटी शांति ने बताया कि गुलाब और दो अन्य महिलाओं ने हमला किया, जिसमें उनकी मां की मौत हो गई और पिता गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी गुलाब खरवार को गिरफ्तार कर लिया और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि घटना की जांच चल रही है, शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है, और परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। फॉरेंसिक और फील्ड यूनिट ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। स्थिति नियंत्रण में है और कानून-व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है।
!doctype>