सोनभद्र/दुद्धि। शिक्षक दिवस पर एक शर्मसार करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल, वायरल वीडियो में शिक्षक दिवस के मौके पर छात्र-छात्राएं के साथ शिक्षक पर डीजे पर अश्लील भोजपुरी गाना बजाकर डांस कर रहे हैं। वायरल वीडियो सोनभद्र जिले के दुद्धी तहसील के राम नगीना नर्सिंग होम का बताया जा रहा है इस वायरल वीडियो की पुष्टि हमारा दैनिक विधान केसरी पुष्टि नही करता देश भर में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया गया। टीचर्स डे को भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के दिन मनाया जाता है। शिक्षक दिवस के मौके पर स्कूल और कॉलेज में अलग-अलग प्रतियोगिताएं और रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाता है। यह दिन शिष्य और गुरु के लिए खास माना गया है ।वहीं 4 सितंबर को सोनभद्र जिले के दुद्धी तहसील में अलग-अलग ढ़ग से शिक्षक दिवस मनाया गया। स्कूली छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों का वंदन करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया। लेकिन, वहीं दुद्धी तहसील के एरिया के रामनगिना नर्सिंग होम में शिक्षक दिवस के मौके पर एक फूहड़ता भरा वायरल वीडियो में "चोलिया के हुक राजा जी." और "राजा जी के दिलवा टूट जाई." जैसे गानों पर छात्र-छात्राओं को थिरकते नजर आ रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि गरीब और आदिवासी परिवार अपने बच्चों को संस्कार और गुणवत्तापरक शिक्षा दिलाने के उद्देश्य से स्कूल भेजते हैं, इस वीडियो में स्कूली छात्र-छात्राएं अश्लील भोजपुरी गाना बजाकर डांस कर रहे हैं। यह वीडियो पूरे जिले में खूब वायरल हो रहा है। फिलहाल, इस वायरल वीडियो पर स्कूल प्रशासन की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।
!doctype>