वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया स्क्वाड का एलान
September 05, 2025
आईसीसी विमेंस ओडीआई वर्ल्ड कप 2025 के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का एलान कर दिया है. मिचेल स्टार्क की पत्नी एलिसा हेली कप्तान चुनी गई हैं. ऑस्ट्रेलिया टीम का पहला मैच 1 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के साथ होगा. ऑस्ट्रेलिया इस टूर्नामेंट में डिफेंडिंग चैंपियन बनकर उतरेगी, जिन्होंने पिछले संस्करण (2022) में इंग्लैंड को फाइनल में हराकर खिताब जीता था.
ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम काफी मजबूत नजर आ रही है. उनके कई प्लेयर्स विमेंस प्रीमियर लीग में भारत में खेलते हैं, इसका फायदा उन्हें वर्ल्ड कप मैचों में भी हो सकता है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सिलेक्टर शॉन फेगलर ने माना कि भारत में खेलना एक बड़ी चुनौती होगी लेकिन उन्होंने भरोसा भी जताया कि उनकी टीम इस चैलेंज को पूरा करेगी. उन्होंने कहा, "इस स्क्वाड में शामिल प्लेयर्स ने पिछले कुछ समय में महिला प्रीमियर लीग में खेलने को जो अनुभव हासिल किया है, उससे भारत की मुश्किल कंडीशंस को समझने में आसानी होगी."
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने 2022 वर्ल्ड कप का ख़िताब जीता था. इससे पहले टीम 6 बार खिताब चुकी थी, यानी 2025 में वह अपने 8वें खिताब के लिए खेलने उतरेगी. जिस टीम ने 2022 में ख़िताब जीता था, उसके 10 प्लेयर्स ऑस्ट्रेलिया के इस स्क्वाड में भी शामिल हैं. इसमें एलिसा हेली, बेथ मूनी, एलिस पेरी जैसी मैच विनर शामिल हैं.