सलमान खान बड़े पर्दे पर वापसी की तैयारी ! ‘बैटल ऑफ गलवान’ से सामने आया फर्स्ट लुक
September 09, 2025
सुपरस्टार सलमान खान फैंस को हमेशा ही अपने पोस्ट्स से खुश कर देते हैं। इन दिनों बिग बॉस में धूम मचा रहे एक्टर फिल्मों में भी व्यस्त हैं। इन दिनों एक्टर अपनी मच अवेटेड फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' की शूटिंग में लगे हुए हैं। इस फिल्म से उन्होंने पहली आधिकारिक झलक भी फैंस को दिखा दी है। सलमान खान ने ऑफिशियल लुक इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया है। शूटिंग शुरू होते ही सामने आई इस तस्वीर में सलमान आर्मी की यूनिफॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। सलमान अपने इस लुक में राजसी ठाठ-बाट, घनी मूंछें और तीखी नजरों के साथ देशभक्ति में डूबे हुए दिखाई दे रहे हैं।
अपूर्व लखिया के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 2020 की गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई भयानक लड़ाई के समय में फिर से लेकर जाती है। उस समय सीमा पर हुआ यह एक दुर्लभ संघर्ष था, जिसमें सैनिकों ने बिना किसी हथियार के लड़ाई लड़ते हुए जान गंवाई थी। सैनिकों ने लाठी और पत्थरों से आमने-सामने की लड़ाई लड़ी थी, जिससे यह हाल के भारतीय इतिहास की सबसे ज़्यादा भावनात्मक कहानियों में से एक बनकर सामने आई। अपनी दमदार कहानी और कमाल की स्टार कास्ट के साथ बैटल ऑफ गलवान हाल के सालों में भारतीय सेना को समर्पित सबसे असरदार सिनेमाई श्रद्धांजलि बनने जा रही है। फिल्म में सलमान खान कमांडिंग ऑफिसर कर्नल बिक्कुमल्ला संतोष बाबू के रोल में होंगे।
बात करें, सलमान खान के वर्कफ्रंट की तो उनके पास कई फिल्मों का लंबा लाइनअप है। आखिरी बार एक्टर 'सिकंदर' में नजर आए थे। ये फिल्म खासा नहीं चली, लेकिन फिर भी 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर गई। सलमान खान के फैंस अब उनके शानदार कमबैक का इंतजार कर रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि एक्टर 'बैटल ऑफ गलवान' से शानदार वापसी करेंगे। बताया जा रहा है फिल्म में सलमान खान के साथ एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह लीड रोल में होंगी। इसके अलावा कई और प्रोजेक्ट्स भी एक्टर के पास हैं। दबंग फ्रेंचाइजी पर भी एक्टर काम कर रहे हैं।