बाराबंकीः किसान के खाते से उड़े एक लाख, बैंक व पुलिस से लगाई न्याय की गुहार
September 09, 2025
मसौली/बाराबंकी। साइबर ठगों का आतंक थम नहीं रहा। थाना सफदरगंज क्षेत्र के कस्बा रसौली निवासी किसान मोहम्मद इमरान के बैंक खाते से एक ही दिन में तीन बार में कुल एक लाख रुपये उड़ा लिए गए।इमरान ने बताया कि 5 सितंबर को बारह रबी उल अव्वल की छुट्टी के दिन उनके खाते से 50 हजार, 48 हजार और 2 हजार रुपये निकाले गए। मोबाइल पर मैसेज देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। पीड़ित ने तुरंत बैंक प्रबंधक और पुलिस को सूचना दी।किसान का कहना है कि उन्होंने किसी को खाते से जुड़ी जानकारी नहीं दी और न ही किसी कॉल पर कोई विवरण साझा किया। इससे पहले भी क्षेत्र में ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक और मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराते हुए न्याय की गुहार लगाई है।