बीसलपुर। काफी लंबे संघर्ष और बार-बार किए गए आंदोलनों के बाद आखिरकार बीसलपुर रेलवे स्टेशन से कोयला डिपो हटाने का रास्ता साफ हो गया है। भाजपा विधायक विवेक वर्मा के निरंतर प्रयासों और विधानसभा में उठाए गए सवालों का नतीजा है कि अब बीसलपुर से कोयले का उतार स्थायी रूप से बंद होगा। रेलवे विभाग ने बीसलपुर की जगह शेरगंज में नया कोयला डिपो स्थापित करने की स्वीकृति दे दी है। इसके लिए लगभग 100 करोड़ रुपये की लागत स्वीकृत हुई है और निर्माण कार्य में लगभग डेढ़ वर्ष का समय लग सकता हैं।
बीसलपुर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 4 पर बने कोयला डिपो से आसपास के मोहल्लों के लोग लंबे समय से परेशान थे। लगातार धूल उड़ने और कोयले के प्रदूषण से मोहल्ले में सांस की बीमारियां बढ़ रही थीं। लोग कई बार धरना-प्रदर्शन कर चुके थे। 23 नवंबर 2022 को तत्कालीन विधायक रामशरण वर्मा ने तहसील परिसर में धरना देकर कोयला डिपो हटाने की मांग उठाई थी। उस दौरान व्यापारियों ने बाजार बंद कर आंदोलन का समर्थन किया था।
वर्तमान विधायक विवेक वर्मा ने जनता की समस्या को देखते हुए इस मुद्दे को विधानसभा में नियम 51 के तहत उठाया। रेल विभाग ने उन्हें 18 अगस्त 2025 को पत्र भेजकर आश्वासन दिया कि शेरगंज में नया डिपो बनेगा और बीसलपुर से डिपो स्थायी रूप से हटा दिया जाएगा। प्रेस वार्ता में विधायक ने कहाकृ “बीसलपुर की जनता को अब कोयला डिपो से छुटकारा मिलेगा। आने वाले समय में यहां का वातावरण और भी स्वच्छ व सुरक्षित बनेगा।” इस घोषणा से मोहल्ले वासियों और व्यापारियों में खुशी की लहर दौड़ गई।