रुद्रपुर। मदर इंडिया ग्लोबल स्कूल में दिनांक 14 सितम्बर को हिंदी दिवस अत्यंत गर्व, उल्लास और सांस्कृतिक उत्साह के साथ मनाया गया।
इस आयोजन की गरिमा को बढ़ाया विद्यालय प्रबंधन की उपस्थिति नेविद्यालय निदेशक श्री अनमोल विज, श्रीमती प्रियंका विज , मनीष अरोरा ,एडमिनिस्ट्रेटिव डायरेक्टर श्री ए. जे. बटसर ,प्रधानाचार्या श्रीमती साधना बटसर की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शुरुआत विशेष प्रार्थना सभा (ैचमबपंस ।ेेमउइसल) से हुई, जिसमें छात्रों ने हिंदी भाषा के महत्व को उजागर करते हुए कविताएँ, भाषण, नारे (स्लोगन) एवं संवाद प्रस्तुतियाँ दीं।
इस अवसर की विशेष प्रस्तुति रही ‘विशेष असेंबली’, जिसमें छात्रों ने पहले कुछ विषयों पर अंग्रेजी, फ्रेंच, स्पैनिश जैसी विदेशी भाषाओं में संवाद प्रस्तुत किए, फिर उन्हीं संवादों को हिंदी भाषा में व्यक्त कर यह सिद्ध किया कि हिंदी एक समृद्ध, सशक्त और प्रभावशाली भाषा है।
छात्रों द्वारा प्रस्तुत स्वरचित कविताएँ, देशभक्ति गीत, और भाषायी चेतना जगाने वाले नारों ने कार्यक्रम को रोचक और प्रभावशाली बना दिया।कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण के रूप में प्रधानाचार्या श्रीमती साधना बटसर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहारू
हिंदी हमारी राजभाषा है। हिंदी पढ़ना, लिखना और बोलना हम सभी भारतवासियों को आना चाहिए कृ चाहे वह उत्तर हो, दक्षिण हो, पूरब हो या पश्चिम। हमें हिंदी भाषा पर गर्व है और हम इसका नाम सदैव ऊँचा रखने का प्रयास करेंगे।
मदर इंडिया ग्लोबल स्कूल का उद्देश्य केवल शिक्षा देना नहीं, बल्कि संस्कारों और भाषायी आत्मगौरव को भी बढ़ावा देना है। हिंदी दिवस हमें हमारी जड़ों से जोड़ने का कार्य करता है।ष्
इस अवसर पर विद्यालय परिसर को हिंदी भाषा से संबंधित पोस्टरों, सुविचारों और तिरंगे रंगों से सजाया गया था। छात्रों में भाषा के प्रति गर्व और आत्मीयता की भावना जागृत करने हेतु यह आयोजन अत्यंत प्रेरणादायक रहा।
इस आयोजन को सफल बनाने में राजेंद्र गोस्वामी, हिमांशु सर हिंदी अध्यापिकाओं विद्यालय के सभी शिक्षकों, शिक्षिकाओं और स्टाफ सदस्यों का अत्यंत सराहनीय योगदान रहा। सभी ने पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया जय हिंद! जय भारत! जय हिंदी।।
