बाराबंकीः शिवसैनिकों ने फूंका पाकिस्तान का झंडा और बीसीसीआई का पुतला
September 14, 2025
बाराबंकी। शिवसेना उद्धव बाला साहब ठाकरे के कार्यकर्ताओं ने रविवार को नगर के छाया चैराहे पर पाकिस्तान और बीसीसीआई के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदेश महासचिव मनोज मिश्र विद्रोही की अगुवाई में शिवसैनिकों ने पाकिस्तान का झंडा और बीसीसीआई का पुतला फूंककर अपना आक्रोश जताया।इस मौके पर मौके पर मनोज मिश्र विद्रोही ने कहा कि पुलवामा और पहलगाम की शहादत की पीड़ा आज भी ताजा है, विधवाओं के सिन्दूर की आग ठंडी नहीं हुई, फिर भी बीसीसीआई पाकिस्तान से क्रिकेट खेल रहा है। यह राष्ट्रवादी जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने मांग की कि पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने पर तत्काल रोक लगाई जाए। विरोध प्रदर्शन करने वालों में प्रदेश सचिव सविता श्रीवास्तव, जिला वरिष्ठ उप प्रमुख कमलेश सिंह चैहान, जिला उप प्रमुख अजय गुप्ता, जिला महासचिव बीर सिंह समेत सैकड़ों शिवसैनिक मौजूद रहे। गगनभेदी नारों के बीच प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह का खेल देशभक्त जनता को स्वीकार नहीं होगा।
