शुकुलबाजारः नदी में डूबने से नवविवाहिता की मौत
September 01, 2025
शुकुलबाजार/अमेठी। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत में उस समय मातम पसर गया जब ससुराल से सुबह शौच के लिए निकली 19 वर्षीय युवती आस्था पुत्री राम नेवल निवासी बहदिलमऊ मजरे मखदुमपुर कला की नदी में डूबने से मौत हो गई। मृतक्का के पिता राम लेवल के अनुसार आस्था ने चार दिन पहले महावीर पुरवा गांव निवासी रविंद्र के साथ मंदिर में प्रेम विवाह किया था विवाह के बाद आस्था अपने ससुराल में ही रह रही थी सोमवार की सुबह शौच के लिए घर से निकली लेकिन काफी देर तक वापस न लौटने पर ससुराल के लोगों ने विवाहिता के मायके को सूचना दिया लगभग तीन-चार घंटे बाद तिवारी के पुरवा घाट पर गोमती नदी में आस्था का शव पानी में तैरता दिखाई पड़ा मौके पर पहुंचे ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने गोताखोरों को बुलाकर शव को बाहर निकलवाया शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया मृतका ने मात्र चार दिन पहले ही प्रेम विवाह किया था। इस संबंध में इंचार्ज थाना अध्यक्ष चंद्रशेखर ने बताया कि शव को नदी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणो का पता चल सकेगाअचानक हुई इस हादसे से परिवार और गांव में शोक की लहर है।
