अमेठीः रास्ते की समस्या से जूझ रहा कई परिवार, लगाई गुहार
September 01, 2025
अमेठी। तहसील क्षेत्र अमेठी के ग्राम मन्नूराम पांड़े का पुरवा, मजरे जंगल रामनगर परगना तथा तहसील अमेठी के चार परिवार लंबे समय से रास्ते की समस्या से जूझ रहे हैं। गांव के गौरी शंकर शर्मा, राम सुमेर शर्मा, शिव प्रसाद शर्मा, निरंजन शर्मा, छोटेलाल शर्मा आदि परिवारों ने बताया कि आवागमन की मूलभूत आवश्यकता के बावजूद अब तक उन्हें रास्ता उपलब्ध नहीं कराया गया है। परिवारों का कहना है कि उन्होंने कई बार तहसील दिवस पर प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाई, यहां तक कि सांसद को भी पत्र सौंपा, लेकिन आज तक किसी स्तर पर उनकी समस्या की सुनवाई नहीं हुई। रास्ता न होने के कारण दैनिक जीवन में उन्हें भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को चारों परिवारों की महिलाएं महापद्मनंद वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन (एम.डब्ल्यू.ओ.) के प्रांतीय अध्यक्ष घनश्याम शर्मा के नेतृत्व में रुचि शर्मा, शिवकुमारी, सुमन शर्मा, संगीता शर्मा, शीला शर्मा, कमलेश शर्मा, अनीता शर्मा आदि उप जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचीं। उन्होंने एसडीएम को रास्ता उपलब्ध कराने की मांग सहित एक प्रार्थना पत्र सौंपा और जल्द समाधान की उम्मीद जताई। परिवारों ने कहा कि यदि शीघ्र ही उनकी समस्या का निराकरण नहीं हुआ तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन द्वारा इस मूलभूत समस्या पर ठोस कदम उठाना आवश्यक है।