प्रतापगढ़ः गरीब महिला को मिला न्याय, वैदिक सेना की पहल पर दर्ज हुई एफआईआर
September 08, 2025
पट्टी/प्रतापगढ़। पट्टी तहसील क्षेत्र की ग्राम सभा जलालपुर की गरीब महिला गीता देवी को आखिरकार न्याय मिल गया। लंबे समय से चल रहे भूमि विवाद में पड़ोसियों द्वारा पैतृक जमीन हड़पने के प्रयास और मारपीट का शिकार बनी महिला की शिकायत पर जब पुलिस से राहत नहीं मिली, तो उसने वैदिक सेना से मदद की गुहार लगाई। मामले को गंभीरता से लेते हुए वैदिक सेना प्रमुख श्याम नारायण भार्गव और जिला अध्यक्ष राजकुमार द्विवेदी एडवोकेट के नेतृत्व में विशाल पांडेय, लकी दुबे सहित पांच सदस्यीय टीम मौके पर पहुंची। ग्रामवासियों की मौजूदगी में दोनों पक्षों के बीच समझौता भी कराया गया। लेकिन आरोप है कि समझौते के बाद जब गीता देवी ने निर्माण कार्य शुरू किया, तो पड़ोसी फिर से हमलावर हो गए और काम रुकवा दिया। पीड़िता ने दोबारा पुलिस से शिकायत की किंतु संतोषजनक न्याय नही मिल सका ।पुलिस की अनदेखी से निराश पीड़िता ने दोबारा वैदिक सेना से मदद मांगी।इस बार वैदिक सेना प्रमुख श्याम नारायण भार्गव के हस्तक्षेप और जिला अध्यक्ष द्विवेदी एडवोकेट के प्रयास से पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। अब गीता देवी निडर होकर अपना निर्माण कार्य कर रही हैं।ग्रामीणों का कहना है कि यह मामला “सत्यमेव जयते” की सच्ची मिसाल है, जिसमें न्याय की जीत और अन्याय की हार हुई।