Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

बदायूं: शेखूपुर के पूर्व विधायक धर्मेंद्र शाक्य एवं राजेश्वर कश्यप पूर्व प्रधान सर्वेश कश्यप मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र राजपूत ब्लॉक प्रमुख रचित गुप्ता चरन सिंह कश्यप प्रधान ने बाढ़ पीड़ितों का हाल जाना


बदायूं/कछला/कादरचैक। ललसी नगला पांडे नगला गुलाबगंज गनआई भूरा भद्रोल के दर्जनों गांव खजररा , सरौता चैरसिया पलिया पुख्ता  सराय व नानाखेड़ा पुख्ता  रमनगला जैसे गांव बाढ़ की चपेट में आते नजर आ रहे हैं हम आपको बताते चलें ग्राम नानाखेड़ा  मैं बाढ़ का पानी सड़कों पर उतरकर गांव में घुसने लगा है यह सुनकर ने मौके पर पहुंचकर लोगों से बात की ग्रामीणो ने कहा हम अपने-अपने घरों से सभी सामानों को सुरक्षित जगह पर पहुंचा रहे हैं ग्राम नानाखेड़ा के मैंन रोड पर लगातार 2 से 3 फुट पानी सड़क पर उतर रहा है पानी की तेज रफ्तार देखकर गांव के लोग परेशान नजर आ रहे हैं लोगों ने बताया जंगल में सैकड़ो सैकड़ों बीघा फैसले बाढ़ के पानी से नष्ट हो गई जिसमें तिल धान गान्ना मिर्च आदि जैसी फासले शामिल थी बाढ़ का पानी ठंडा और तेज रफ्तार से जिससे पशुओं के लिए बस चार आज जैसी सामग्री पानी से बर्बाद हो चुकी है व गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है गांव के किनारे रहने वाले ग्रामीणों के घर में पानी घुसने से  बुरा हाल है लोगों ने बताया की रात शनिवार 10 बजे कछला से भदरोल जाने वाले रोड नानाखेड़ा  पर  पानी ने सड़क पर उतरना शुरू कर दिया था जिसकी रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है इसी प्रकार से पानी की रफ्तार तेजी पकड़ी रही तो गांव नानाखेड़ा के दर्जनों घर डूब सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |