छिबरामऊ/कन्नौज। जय बालाजी सेवा समिति इंदिरा आवास कॉलोनी फर्रुखाबाद रोड छिबरामऊ व विश्व सनातन शक्ति महासंघ के संगम से संचालित होने वाला श्री गणेश महोत्सव कार्यक्रम हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 11वीं बार बड़ी धूमधाम से भक्ति के साथ संपन्न किया जा रहा है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे नगर पालिका अध्यक्ष मनोज कुमार दुबे ने भगवान श्री गणेश जी की आरती उतारी कार्यक्रम के संयोजक सर्वेश कुमार तिवारी ने नगर पालिका अध्यक्ष मनोज कुमार दुबे को अंग वस्त्र व प्रतीक चिन्ह भेंट किये इस अवसर पर मनोज कुमार दुबे ने कहा कि में नगर के कई मंचों पर हर वर्ष जाता हूं जो भव्यता और भक्ति जय बालाजी सेवा समिति के द्वारा संपन्न किये जा रहे श्री गणेश महोत्सव कार्यक्रम में देखने को मिलती है वह मुझे कहीं भी देखने को नहीं मिली यह कार्यक्रम सभी सनातनियों में भक्ति पैदा करने का एक अलग ही माध्यम है इस मंच की चर्चा पूरे जनपद कन्नौज में है मैं हर वर्ष इस मंच पर आता हूं इस मंच को संवारने और सजाने में मेरा जहां कहीं भी सहयोग होगा में तन मन धन से करता रहूंगा कार्यक्रम के संयोजक सर्वेश कुमार तिवारी व समिति के सभी सदस्य को मैं हृदय से बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं जो भरी बरसात के बाद भी इस प्रकार के कार्यक्रम को भव्यता और भक्ति के साथ संपन्न करते हैं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मैं फिरू श्याम तेरे नाम की जोगन बनकर नामक भजन पर यशिका रानी तिवारी व तनू ने अपनी प्रस्तुति देकर पूरे पंडाल को भक्ति मय कर दिया बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नामक नाटक यशिका रानी तिवारी तनू परी काजल पलक उपासना लच्छो सोनम गुड्डी सोनल यश तिवारी आदि ने अपनी प्रस्तुति दी सभी दर्शकों ने काफी सराहना की लव कुश संवाद नामक नाटक में लव बने यस व कुश के स्वरूप में शुभ मिश्रा ने सभी दर्शकों का मन भक्ति में कर दिया इसी प्रकार भयंकर भूत नामक नाटक में स्पर्श तिवारी लाला अमन शिवा अमन शर्मा ने भी खूब बाह बाई लूटी तालिया की गड़गड़ाहट से सारा पंडाल गूंज उठा कार्यक्रम में आए हुए सभी भक्तों का कार्यक्रम के संयोजक सर्वेश कुमार तिवारी ने हृदय से आभार प्रकट किया और कहा स्थिति कुछ भी हो एक से एक बढ़कर भक्ति मय सांस्कृतिक कार्यक्रम कराना हमारा लक्ष्य है कार्यक्रम के अंत में सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया।