मिर्जापुर। सोमेन बर्मा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में जनपदीय पुलिस अधिकारीगण के साथ मासिक अपराध एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत समीक्षा गोष्ठी की गयी। इस दौरान श्श्ऑपरेशन क्लीनश्श् के तहत थानों पर लम्बित माल, लावारिस वाहनों का सम्बंधित रजिस्टरों में अध्यावधिक करने व अभियान के तहत अधिक से अधिक मालों का नियमानुसार विधिक निस्तारण,जघन्य अपराधों से सम्बन्धित अभियोगों की विवेचनात्मक कार्यवाही व विवेचना के दौरान एसआईडी का निर्माण करना एवं वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी, मादक पदार्थों, अवैधध्अपमिश्रित शराब व नशीले पदार्थों के रखने व बेचने वालों तथा गो-तश्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान एवं शराब माफिया, भू माफिया, वन माफिया व खनन माफिया के विरुद्ध कार्यवाही करने, महिला संबंधी अपराधों में अभियुक्तों के विरूद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही तथा हिस्ट्रीशीटरध्गैंगेस्टर एक्ट में 14 (1) की कार्यवाही, गैंगस्टर अधिनियम एवं गुंडा अधिनियम की कार्यवाही व टॉप-10 अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया । शासन द्वारा चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला पुलिसकर्मी, एंटी रोमियों टीम व शक्ति दीदीध्महिला बीट आरक्षियों द्वारा गांवोध्मोहल्लों में जन चैपाल लगाकर तथा स्कूलध्कॉलेजोंध्कोचिंग संस्थानों में महिलाओं एवं बालिकाओं को उनकी सुरक्षा, सम्मान, स्वावलम्बन के प्रति तथा उन्हे सुरक्षित परिवेश की अनुभूति, जन-जागरूकता, आत्मरक्षा के बारे में, विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों सहित साइबर अपराधों के बारें में जन जागरूकता के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी दी गई । पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के निर्देशन पर चलाए जा से करने हेतु निर्देशित किया गया । जनपद में शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था सहित यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनायें रखने हेतु पर्याप्त पुलिस बल के साथ अपने क्षेत्र महत्वपूर्णध्सार्वजनिक स्थलों, प्रतिष्ठानों, रोड़वेज व रेलवे स्टेशन सहित बाजरों व भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सतत् रूप से फुट पेट्रोंलिंग, प्रतिशत समयबद्ध तामिला कराये जाने के संबंध में पुराने अभियोगों के तत्काल निस्तारण के संबंध में समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए । अपराध गोष्ठी की समीक्षा के दौरान निरीक्षक सदानन्द सिंह, प्रभारी निरीक्षक को०देहात मीरजापुर का कार्य सराहनीय पाया जाने पर “सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
उक्त गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रतिसार निरीक्षक सहित जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षकध्थानाध्यक्षगण व शाखा प्रभारीगण, आबकारी अधिकारी व प्रशासनिक अधिकारी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।