कन्नौज: बारिश मे कच्चा मकान गिरा बाल बाल बचे बच्चे
September 02, 2025
छिबरामऊ/कन्नौज। लगातार 2 दिन से हो रही बारिश में ग्राम प्राणपुर पलेरा में कच्चा मकान हुआ धराशाई नहीं हुई कोई जनहानि। ग्राम प्रानपुर पल्योरा में लगातार दो दिन से हो रही बरसात से दीप्ती दीक्षित पत्नी शैलेन्द्र दीक्षित का कच्चा व कुछ हिस्सा पक्का कमरा गिर गया जिससे उनके कमरे में रखा गैस चुल्हा, बक्शा, कुर्सियां, खटिया, गेहूं, रजाई, गद्दा, तखत, भी नष्ट हो गया गेंहू की करीब 10 बोरी दव गई थी जिसके बाद कुछ निकाल ली वही दीप्ति अपने दोनों बच्चों बेटा उमँग 11 बेटी जानवी 9 वर्ष के साथ में पास के ही अपने देवर गौरव के कमरे में लेटी थी वह बाल बाल बच गई सामान दब कर नष्ट हो जाने से उनको काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है वही जानकारी होने पर मौके पर पहुँचे क्षेत्र पंचायत सदस्य नंदनी दीक्षित के पति विवेक दीक्षित ने हर संभव मदद का भरोसा दिलाया व उच्च अधिकारियों से संपर्क किया।