Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

पीलीभीतः तीन दिन वारिश ने शहर को किया जलमग्न, नागरिकों को आवागमन में हुई दिक्कत! राज्यमंत्री ने जल निकासी न होने पर जताई कड़ी नराजगी, जिम्मेदारों के खिलाफ दिये कार्यवाही के निर्देश


पीलीभीत। बीते तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते पूरा शहर जलमग्न हो गया। जल निकासी न होने से गुस्साये लोगो ने डिग्री कालेज रोड पर ओम लॉन के पास जाम लगा दिया। शहर में जल निकासी की जटिल समस्या को देखते हुए गन्ना विकास एवं चीनी मिले राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार आज ग्राउन्ड जीरो पर उतरे जहा उन्होनंे जिलाधिकारी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को मौके पर बुलाकर जल निकासी न होने की स्थिति दिखाई और इस पर गहरी नाराजगी जाहिर की। सड़कों पर कई कई फुट पानी भरा होने के दौरान ही राज्यमंत्री श्री गंगवार एवं जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह सहित सभी अधिकारियों ने मौका मुआयना किया। इस दौरान राज्यमंत्री श्री गंगवार ने जल निकासी न होने पर और जनता को हो रही परेशानी पर नाराजगी जताते हुए कहा की नालो के चोक होने और उनकी कनेक्टीविटी नही होने के कारण जल निकासी हो पा रही जिसका खामियाजा शहर वासियों को भुगतना पड़ रहा है। राज्यमंत्री श्री गंगवार ने इसके लिए जिम्मेदार लोगो के खिलाफ जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होनें कहा की अभी बाढ़ की स्थिति नही है लेकिन शहर में हालात बाढ़ जैसे हो गये जहा से लोगो का आवागमन और दिनचर्या अत्यन्त कठिन हो गई है इसके लिए जिम्मेदारी तय होनी चाहिए और प्रभावी कार्यवाही भी होनी चाहिए।ओम लॉन के समीप गुस्साये लोगो को शान्त करते हुए राज्यमंत्री श्री गंगवार ने कहा की चोक नालो को खुलवाये जाने की कार्यवाही जे0सी0वी0 लगाकर की जायेगी उन्होनें खुद मौके पर जाकर चोक नालो की सफाई अपने सामने खड़े होकर करवाई और लोगो को आश्वस्त किया की जनता की हर परेशानी को दूर किये जाने के शीघ्रता से हर सम्भव प्रयास किये जा रहे हैै। राज्यमंत्री श्री गंगवार डी0एम0 एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ लगभग एक घंटा तक शहर की जलमग्न हुई सड़कों पर घुमते रहे और जल भराव की स्थिति का जायजा लेने के बाद तत्काल जल निकासी के इन्तजाम दुरूस्त करने की व्यवस्था करने को कहा। 

इस मौके पर ए0डी0एम0 रितू पुनिया, पालिका ई0ओ0 संजीव कुमार सहित विभागों के ईन्जीनियर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |