कन्नौज: आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत
September 01, 2025
गुरसहायगंज/कन्नौज। खेतों पर भैस चरा रहे युवक के ऊपर अचानक आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई जबकि एक कीमती भैस की भी चपेट में आकर दर्दनाक मौत हुई है। क्षेत्र के ग्राम निजामपुर निवासी कल्याण सिंह 28 वर्ष पुत्र रामविलास सिंह रविवार शाम करीब पांच बजे खेतों पर भैस चरा रहा था कि तभी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक दूसरे साथी दोण सिंह की भैस की भी जान चलीं गईं। घटना की जानकारी रामाश्रम चैकी पुलिस को दी गई मौके पर पहुंचे छिबरामऊ विधायक अरविन्द सिंह दुःख व्यक्त किया और पीड़ित परिबार की हर संभव मदद का भरोसा दिया सरकार से मांग की पीड़ित परिवार को 20 लख रुपए मुआवजा मिले इस दुख घड़ी में पूरा समाजवादी परिवार उनके साथ है इस मौके पर बंटू यादव अमन खान अजीम खान अर्पित शुक्ला मंगली यादव जय गुरुदेव अंकुर सिंह यादव मीडिया प्रभारी सलीम खान मुकीम खान अमर कठेरिया राकेश कठेरिया तमाम लोग मौजूद रहे ।