Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

पीलीभीतः बरखेड़ा विधायक प्रवक्तानंद महाराज ने सुनीं जनता की समस्याएं, फिर गांवों का किया निरीक्षण! अधिकारियों को दिए त्वरित समाधान के निर्देश, बोले लापरवाही बर्दाश्त नहीं


पीलीभीत। बरखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं महामंडलेश्वर स्वामी प्रवक्तानंद महाराज ने सोमवार को लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के बावजूद जनता से सीधा संवाद कायम रखा। सुबह उन्होंने अलीगंज मार्ग स्थित कैम्प कार्यालय पर जनतादर्शन कार्यक्रम में क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनीं, वहीं दोपहर बाद बारिश प्रभावित गांवों का निरीक्षण कर लोगों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।सुबह से ही कैम्प कार्यालय पर लोगों की भारी भीड़ जुटने लगी थी। किसान, व्यापारी, महिलाएं और बुजुर्ग अपनी-अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। किसी ने विद्युत आपूर्ति बाधित होने की शिकायत की तो किसी ने जलभराव और टूटी सड़कों की समस्या उठाई। वहीं, कई ग्रामीणों ने राशन वितरण, पेंशन और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी परेशानियां भी रखीं। विधायक ने एक-एक कर सभी की समस्याएं ध्यानपूर्वक सुनीं और तत्काल अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर कई मामलों का मौके पर ही निस्तारण कराया।विधायक ने कहा कि जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान ही उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि चाहे बारिश जैसी विपरीत परिस्थिति ही क्यों न हो, जनसंपर्क और जनसेवा का कार्य कभी बाधित नहीं होगा।

जनतादर्शन के बाद विधायक प्रवक्तानंद महाराज ने क्षेत्र का दौरा किया और खुद बारिश से प्रभावित गांवों की स्थिति का जायजा लिया। सबसे पहले वे गैबोज और लदपुरा पहुंचे, जहां कई घरों में पानी भर गया था और लोग कीचड़ में परेशान दिखे। ग्रामीणों ने बताया कि लगातार बारिश के चलते उनका सामान भीगकर खराब हो गया है और बच्चों व महिलाओं को भारी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं।इसके बाद विधायक माला कॉलोनी, कंजा हरैया, गोयल कॉलोनी, दियुरा, दियुरी और कल्याणपुर पहुंचे। यहां की सड़कों पर तालाब जैसे हालात थे और कीचड़ से लोगों को आवाजाही में दिक्कत हो रही थी। कल्याणपुर में तो कई परिवार अपने घरों से निकलकर रिश्तेदारों के यहां शरण लेने को मजबूर हो गए।निरीक्षण के दौरान विधायक ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि राहत कार्यों में तेजी लाई जाए, जहां जरूरत हो वहां पंप लगाकर पानी निकाला जाए और सफाई व्यवस्था तुरंत दुरुस्त की जाए। उन्होंने कहा कि प्रशासन को सक्रिय होकर जनता के बीच रहकर मदद करनी चाहिए।इस मौके पर डॉक्टर बांकेलाल गंगवार, बबलू कश्यप, कार्यालय प्रभारी हरेंद्र कुमार और कमलेश गंगवार समेत कई कार्यकर्ता उनके साथ मौजूद रहे। उन्होंने प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें हर संभव सहयोग का भरोसा दिया। ग्रामीणों ने विधायक के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि स्वामी जी जैसे जनसेवक ही असली नेता हैं, जो जनता की तकलीफ जानने के लिए खुद पानी और कीचड़ में उतर जाते हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |