तिलोईः गांव के रास्ते में जलभराव, ग्रामीण परेशान
September 09, 2025
तिलोई/अमेठी। तहसील तिलोई क्षेत्र अंतर्गत सेमरौता स्थिति पूरे बन गांव में मुख्य मार्ग पर जलभराव से ग्रामीण परेशान हैं। पूरे बन गांव में बारिश के पानी की निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण गांव के मुख्य मार्गों में पानी भर गया है। क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण स्थित दिन बा दिन बिगड़ रही है।जिसके चलते ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है ग्रामीण गंदे पानी के बीच से ही गुजरने को मजबूर हैं। हालांकि की ग्रामीणों की शिकायत पर खंड विकास अधिकारी तिलोई ने अपने अधीनस्थों संग मौके का मुआयना भी किया तथा स्थिति को गंभीरता से देखते हुए जेसीबी मशीन से नाला खुदाई का कार्य भी प्रारंभ करवाया लेकिन स्थानीय कुछ लोगों के विरोध करने के कारण नाला खुदाई का कार्य बंद करवा दिया गया।नाला खुदाई का कार्य बंद होने से नाराज ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और ग्राम प्रधान के खिलाफ नारे लगाए।गौरतलब हो कि पूरे बन गांव में जलभराव के चलते आवागमन में सबसे अधिक समस्या बुजुर्गों एवं स्कूली बच्चों को हो रही है।ग्रामीणों ने प्रशासन से अतिशीघ्र नाला खुदवाने की मांग किया है। इस दौरान अशोक प्रजापति, गणेश प्रजापति,रतीपाल,रामू, हरभजन, पंकज आदि दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।