संग्रामपुर: नदी पर टूटे पुल न बनने से नाराज ग्रामीण
September 09, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। जिले के विकास खंड संग्रामपुर क्षेत्र के अमेठी- किठावर मार्ग पर मालती नदी गोरखापुर के पास निर्माणाधीन पुल का काम न होने से नाराज राहगीर व ग्रामीणों ने पुल की जल्द निर्माण पूरा कराने की मांग की।उनका कहना है कि विभाग द्वारा अश्वासन ही दिया गया था रहा न तो वैकल्पिक रास्ता बन रहा है न तो पुल निर्माण कार्य पूरा हो रहा है। स्थानीय निवासी ओ पी सिंह ने बताया कि इस पुल पर प्रतिदिन हजारों वाहन भारी संख्या में स्कूली बच्चे व राहगीर आते - जाते थे। लेकिन कई माह से निर्माणाधीन पुल का निर्माण पूरा नहीं हो पाया जिसके कारण यहां के जन जीवन पर प्रभाव पड़ा है।विशेषरगंज के व्यवसाई रमेश उपाध्याय ने बताया की पुल निर्माण न पूरा होने से हमारे व्यापार पर सीधा प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि जो दुकान दार किराए के कमरे में दुकान चला रहे हैं उनका किराया भी देना मुश्किल हो रहा है। इस क्षेत्र पर चार - पांच विद्यालय में पढ़ने जाने वाले बच्चों को भी समस्या हो रही है।ओम प्रकाश पाण्डेय ने बताया कि निर्माण कार्य जल्द पूरा नहीं किया जाएगा तो हम लोग एकत्रित होकर अमेठी जिलाधिकारी के समक्ष पेश होकर विभाग के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कराएंगे।पुल निर्माण को लेकर आज अर्धशतक राहगीर व ग्रामीण एकत्रित होकर पुल का काम पूरा करने की मांग की वहीं वैकल्पिक रास्ता एक - दो दिन में बनवा दे अन्यथा जिलाधिकारी के पास पेश होने की चेतावनी दी। मामले को लेकर विभाग चुप है क्योंकि विभाग कई बार अश्वासन दे चुका है लेकिन अपने अश्वासन पर खरा नहीं उतरा। पुल निर्माण कार्य को पूरा कराने व वैकल्पिक रास्ता एक -दो दिन में बनाने की मांग में मदन लाल शर्मा, रमाशंकर गुप्ता, लल्लन गुप्ता, कन्हैयालाल गुप्ता,सोनू सिंह सहित कई लोग एकत्रित रहे।