शुकुलबाजार: बदलते मौसम का असर! बढ़ रहे वायरल बुखार के मरीज, लोग करा रहे डेंगू-मलेरिया की जांच
September 09, 2025
शुकुलबाजार/अमेठी। रुक रुक कर हो रही बारिश से मौसम में अचानक हो रहे बदलाव का असर लोगों की सेहत पर साफ दिखाई देने लगा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वायरल बुखार के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। स्थानीय अस्पतालों और निजी क्लीनिकों पर रोजाना बड़ी संख्या में लोग बुखार, सिर दर्द और बदन दर्द की शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं।डॉक्टरों का कहना है कि मौसमी वायरल के साथ-साथ डेंगू और मलेरिया का खतरा भी बढ़ रहा है। यही वजह है कि अधिकतर लोग बुखार होते ही जांच के लिए अस्पतालों की तरफ रुख कर रहे हैं। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी डेंगू-मलेरिया की जांच के लिए मरीजों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं। फिलहाल अभी तक डेंगू के पॉजिटिव मरीज नहीं मिले हैं।चिकित्सकों ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि आसपास पानी न जमा होने दें, मच्छरों से बचाव के लिए मच्छरदानी व रिपेलेंट का प्रयोग करें और बुखार होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। ग्रामीणों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से नियमित फॉगिंग और जागरूकता अभियान चलाया जाए ताकि बीमारियों पर रोक लग सके ।इस संबंध में सीएचसी अधीक्षक सुधीर कुमार वर्मा ने बताया कि फिलहाल ज्यादातर मामले मौसमी वायरल के हैं लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है हमने सभी प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर दवावों व टेस्ट की पर्याप्त व्यवस्था कर रखी है टीम को निर्देश दिया गया है कि गांव गांव जाकर लोगों को जागरूक करें और जहां जरूरत है वहां फागिंग करायें।