तिलोई: सर्पदंश से बिगड़ी युवक की हालत
September 14, 2025
तिलोई/अमेठी। तिलोई क्षेत्र के फूला गांव में एक युवक को सांप ने काट लिया जिससे हालत बिगड़ गई।परिजन आनन फानन युवक को लोधवरिया स्थित दो सौ वेड अस्पताल लेकर पहुंचे जहां युवक की हालत को नाजुक देखते हुए डाक्टरों ने उसे रायबरेली एम्स के लिए रेफर कर दिया। जानकारी के मुताबिक फूला गांव निवासी भीम सिंह पुत्र ऋषिकेश शरण सिंह किसी कार्य से गांव निवासी ही छोटेलाल गौतम के घर गए थे जहां छोटेलाल के घर में अचानक सांप निकल आया।भीम सिंह ने सांप को भगाने का प्रयास किया।इस दौरान सांप ने भीम सिंह को काट लिया। बहरहाल भीम सिंह का इलाज रायबरेली एम्स में जारी है।
.jpg)