प्रतापगढः वरावफात के जुलूस में गाजे-बाजे के साथ दिखा जोश, सतर्क रहा प्रशासन
September 05, 2025
लालगंज/प्रतापगढ़। नगर पंचायत इलाके मे ईद उल मिलादुन्नबी को लेकर बरावफात का जुलूस गाजेबाजे के साथ निकाला गया। जुलूसे मोहम्मदी सल्लाहू अलहे वसल्लम मे शुक्रवार को नौजवानों का जोश भी नजर आया। जुलूस में शामिल लोगों में मुल्क की सलामती की दुआ के साथ वतनपरस्ती की भी मिसाल देखी गयी। हजरत मोहम्मद साहब की यौमे पैदाइश पर निकले जश्नी जुलूस मे बुजुर्ग व बच्चे जोश के साथ शामिल हुए। खानापटटी स्थित मदरसा दारूल उलूम बाबुननबी से खास रंगत में निकले जुलूस मे अकीदतमंदो ने वतन की खुशहाली और अमनों शांति का भी पैगाम दिया। जुलूस की अगुवाई हजरत मौलाना रहमानी मियां ने किया। जुलूस घुइसरनाथ रोड होते हुए चैक से तहसील तथा कालाकांकर रोड होते हुए संगम चैराहे से मदरसा वापस पहुंचा। इधर बाजार मे भी बरावफात का जुलूस शानोशौकत से निकला। जुलूस के रास्ते में भारी फोर्स को भी मुस्तैद देखा गया। एसडीएम शैलेन्द्र वर्मा, सीओ आशुतोष मिश्र, लालगंज कोतवाल प्रदीप कुमार भी फोर्स के साथ सुरक्षा बंदोबस्त में मशक्कत करते दिखे। इधर इलाके के जलेशरगंज बाजार, रानीगंज कैथौला, सगरा सुंदरपुर, बाबूगंज, दीवानगंज, भैंसना, सेमरा, कुम्भीआइमा आदि इलाकों में भी बरावफात का जुलूस धूमधाम से निकला।