प्रतापगढः सरस्वती विद्या मंदिर विज्ञान एवं प्रौद्यौगिकी पीजी कालेज में मनाया गया शिक्षक दिवस! शिक्षक राष्ट्र का सबसे जिम्मेदार गुणशील है नागरिक-प्रो0 शिवाकांत ओझा
September 05, 2025
लालगंज/प्रतापगढ़। नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर विज्ञान एवं प्रौद्यौगिकी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सभागार में शिक्षक दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। बतौर मुख्यअतिथि राजनीति विज्ञान के मनीषी एवं प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रो0 शिवाकांत ओझा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर शिक्षक दिवस समारोह का शुभारंभ किया। उन्होने कहा कि एक शिक्षक राष्ट्र का सबसे जिम्मेदार नागरिक होता है। प्रो0 ओझा ने कहा कि शिक्षक में आत्म अनुशासन तथा सदाचारिता के साथ नितान्त अध्ययनशील व्यक्तित्व का होना अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूकता का सर्वोत्तम गुण है। निदेशक डॉ0 संदीप कुमार मिश्र ने स्वागत भाषण दिया। अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ0 अमित कुमार सिंह ने पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ0 राधाकृष्णन के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। संचालन डॉ0 अम्बिकेश त्रिपाठी ने किया। डॉ0 आशुतोष शुक्ला ने अतिथियों के प्रति आभार प्रदर्शन किया। एसबीएम ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूशन्स के बैनरतले पूर्व मंत्री प्रो0 शिवाकांत ओझा ने प्राध्यापक एवं प्राध्यापिकाओं को सम्मानित किया। वहीं प्राचार्य डॉ0 अमित कुमार सिंह ने पीजी कालेज परिवार की ओर से आदर्श शिक्षक के रूप में प्रो0 शिवाकांत ओझा को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। इस मौके पर डॉ0 ओपी द्विवेदी, डॉ0 धर्मेन्द्र बहादुर सिंह, डॉ0 रविकांत कौशल, डॉ0 अमित सिंह, दुर्गेश विश्वकर्मा, डॉ0 रोहिणी त्रिपाठी, निवेदिता तिवारी आदि रहे।