प्रतापगढः मकान के मलबे में दबने से युवती की मौत, युवक इलाज के लिए रेफर
September 05, 2025
लालगंज/प्रतापगढ़। बारिश की शीलन के चलते कच्चा मकान अचानक ढह जाने से बाइस वर्षीया युवती की दर्दनाक मौत हो गयी। वही हादसे में परिवार के चार सदस्य भी घायल हो गये। इनमें से एक युवक को गंभीर दशा में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लालगंज कोतवाली के बभनपुर गांव में बीती गुरूवार की रात करीब साढ़े ग्यारह बजे गांव के संदीप कुमार शर्मा के कच्चे मकान की दीवार ढह गयी। हादसे में संदीप की पुत्री सोनम शर्मा 22 पत्नी प्रमोद कुमार की दीवार के मलबे में दबकर मौत हो गयी। वहीं संदीप का पुत्र अठारह वर्षीय सचिन को गंभीर चोटें आ गयी। हादसे में संदीप शर्मा व अन्नू 50, अनीता 15 को भी चोट आयी है। मृतका सोनम की शादी रायबरेली जिले के सलोन तहसील के जबरसिंह कोरमऊ गांव में एक वर्ष पहले हुई थी। सोनम रक्षाबंक्षन पर मायके आयी थी। मृतका अपने पीछे दो माह की मासूम बच्ची को भी छोड़ गयी है। वहीं मृतका सोनम का भाई सचिन भी मलबे में दब जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया। आननफानन में उसे इलाज के लिए लालगंज ट्रामा सेंटर लाया गया। यहां हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसे की सूचना मिलने पर लालगंज एसडीएम शैलेन्द्र वर्मा ने राजस्व टीम को मौके पर भेजवाया। नायब तहसीलदार वीरेन्द्र कुमार मिश्र व राजस्व निरीक्षक रामचंद्र त्रिपाठी क्षेत्रीय लेखपाल के साथ मौके पर पहुंचे। इधर पुलिस ने हादसे में मृतका सोनम के शव को कब्जे में लेकर गुरूवार की देर रात को पीएम के लिए भेजवाया। हादसे में घर में बंधी दो बकरियों की भी दबकर मौत हो गयी। घटना को लेकर क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने पीड़ित परिवार को शासकीय सहायता एवं घायल युवक के बेहतर उपचार को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों से टेलीफोनिक वार्ता भी की है।